Spread the love

आष्टा । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आष्टा अनुविभाग में पुलिस विभाग ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्य शुरू किया है। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया की आज से शुरू हुआ प्रशिक्षण तीन चरणों मे होगा।

तीनो दिन अनुविभाग के चारो थानों आष्टा, सिद्दीकगंज, पार्वती ,जावर के सभी पुलिस अधिकारियों,कर्मियों को 33% कर्मियों को आष्टा बुला कर उन्हें जनपद के सभा कक्ष में मास्टर ट्रेनर सम्राट ढोके सीएम राइज आष्टा एवं जनपद आष्टा के समन्वयक गौरव राठौर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

आज प्रथम चरण में बुलाये सभी 33% कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जिन्हें बताया कि चुनाव में क्या क्या सावधानियां रखी जाये, किन बातों का विशेष ध्यान रखे,किस तरह मीडिया,सोशल मीडिया आदि से सतर्क सावधान,जागरूक रहे आदि।

प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम आनन्दसिह राजावत,एसडीओपी आकाश अमलकर,आष्टा टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर मंचासीन थे। आज आष्टा अनुभाग के थाना आष्टा, पार्वती, जावर एवं थाना सिद्दीकगंज के कुल 70 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी / होमगार्ड सैनिको द्वारा जनपद पंचायत आष्टा में चुनाव प्रशिक्षण लिया गया।

error: Content is protected !!