Spread the love

आष्टा । राजा अजयपाल की नगरी जिसे पुराना आष्टा कहा जाता है,उस प्राचीन नगरी आष्टा की पहाड़ी स्थल हुसैनपुर खेड़ी का अब 35 लाख की राशि से विकास होगा विकास कार्यो की ये सौगात इंजी गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रयासों से मिली है।


पुराने आष्टा की पहाड़ी हुसैनपुर खेड़ी के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा अजय पाल की नगरी को रमणीक स्थल बनाने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने यहा पानी की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, कंक्रीट रोड, पहुंच मार्ग,पार्कों में वृक्षारोपण ,प्रवचन हेतू शेड , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के उपलक्ष में बनाई गई

शिव वाटिका का विकास सहित अन्य कार्य होंगे। इस हेतु 35 लाख की घोषणा की गई थी l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, जनपद सदस्य, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, हुसैनपुर खेड़ी के सरपंच कमल सिंह यादव, मंदिर के पुजारी एवं गुरुजी मंदिर समिति के सभी सदस्य गण 15 ग्राम पंचायतों के सभी सरपंच, लगभग 20 ग्रामों के सम्मानित वरिष्ठजन नागरिक गण भक्तगण समाजसेवी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!