Spread the love

आष्टा । ज़िला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियो को आगामी विधान सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए अवैध शस्त्र व शराब रखने वालेा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें, साथ ही आदतन अपराधियो के विरूद्ध भी प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए ऐसे अपराध जिनके न्यायालय मे निराकरण आरोपियों की गिरफतारी के अभाव मे लंबित है।

ऐसे आरेापियों को भी अभियान के रूप मे कार्यवाही करते हुए गिरफतार किया जावे व थाना पर घटित होने वाले अपराधों के आरोपियों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में कई कार्यवाहीयाॅ की गई। आष्टा पुलिस ने

1 पिछले 24 घंटेा मे अवैध शराब के कुल 07 प्रकरण बनाकर करीब 21 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आष्टा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की है ।

2 आष्टा क्षेत्रांतर्गत अज्ञात आरोपी के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक कमेंट करने के परिणामस्वरूप थाना आष्टा पर फरियादी विशाल जैन की रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 474/23 धारा 188, 505(2) भारतीय दण्ड संहिता के अपराध की विवेचना के दौरान आरोपी सलमान अंसारी पिता सफीक अंसारी निवासी लंगापुरा आष्टा को अभिरक्षा मे लेकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफतार कर माननीय कार्यपालन न्यायालय पेश किया ।

3 आरोपी दिनेश जांगडा पिता हीरालाल निवासी ग्राम मुल्लानी के संबंध मे मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी अवैध शस्त्र के साथ घूम रहा है । सूचना की तस्दीक कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना आष्टा अपराध क्रमांक 483/23 पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफतार कर माननीय कार्यपालन न्यायालय पेश किया ।

4 न्यायालय के लंबित प्रकरण के आरोपियों की तलाश करते 02 स्थाई वारण्टीयों एवं 08 गिरफतारी वारण्टियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमे से कुछ को माननीय न्यायालय के द्वारा जेल वारण्ट बनाकर दिये जाने पर जेल दाखिल कराया गया ।

5 अवैध रूप से सट्टा लेख करने वाले आरोपी अमजद पिता मुबारिक खाॅ निवासी टेकरी खेडापती मंदिर कमल तलाश के पास के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर थाना आष्टा पर अप0क्र 475/23 धारा 4क सार्व द्युत अधि0 का प्रकरण पंजीबद्ध किया

6 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कुल 5 आरोपियांे को धारा 151 दंप्रसं के तहत किया गिरफतार किया गया व कुल 04 आदतन आरोपियों के खिलाफ धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही की गई । एवं 05 प्रकरणों मे 11 व्यक्तियों को परिशांति कायम रखने के लिये बाउण्ड ओवर कराने हेतु प्रकरण कार्यपालन दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया
आष्टा टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने कहा की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

error: Content is protected !!