आष्टा । आज प्रातः पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़ी हॉट में एक अज्ञात कार ने एक 8 वर्ष के मासूम बालक को रौंद दिया,जिसमे मासूम बालक जिसका नाम पीयूष पिता राहुल वर्मा निवासी धामन्दा बताया गया की घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पार्वती थाना प्रभारी श्री प्रवीण जाघव ने बताया की जिस कार ने टक्कर मारी वो अज्ञात है,घटना स्थल पर कोई भी उसका नम्बर नही देख पाया। बालक का पीएम कराया जा रहा है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वक्त बालक पीयूष खड़ी ग्राम का भानेज है,बालक इछावर तहसील के ग्राम धामन्दा का रहने वाला बताया गया है।
जिस कार के चालक ने कार को तेजी वा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उक्त मासूम बालक को टक्कर मारी, वो कार बताया गया कि कुरावर की ओर से आई थी तथा टक्कर मारने के बाद हाईवे की ओर भागी है। पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
