Spread the love

आष्टा। सीएमओ राजेश सक्सेना ने अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी को भोपाल रोड़ पर शराब दुकान के आसपास गंदगी करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण दस्ता दल, सफाई जमादार पप्पू खरे, विनोद सांगते, समयपाल आकाश चौहान, हरनाथसिंह, संजय शर्मा आदि ने मौके पर जाकर भ्रमण किया। इस दौरान आसपास के सभी दुकानदार कचरा फैलाने में सहायक पाए गए।

उन्हें भविष्य में कचरा पेटी रखकर सफाई रखने के लिए सख्त हिदायत दी गई, साथ ही सभी 8 दुकानदारों पर स्पाट फाईन किया गया। ताकि दुकानदार भविष्य में सफाई रखने के लिए याद रखें।

यदि दुबारा कचरा करते हुए पाए जाएंगे तो ज्यादा फाईन किया जाएगा। कुछ दुकानदारों ने तख्त रख लिए थे, उनको भी तत्काल तखत हटाने के निर्देश दिए । अन्यथा जप्त करने की चेतावनी दी गई।

सीएमओ सक्सेना ने सभी दुकानदारों, रहवासियों से अपील की है कि खुले में कचरा कतई नही फेका जाए । कचरा को पेटी में इकट्ठा कर नगरपालिका के वाहन में डाला जाए, नगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

error: Content is protected !!