Spread the love

क्षेत्रीय पंचायत परिषद सम्मेलन में भाग लेने जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह दमन द्वीप पहुचे, सीहोर जिले का किया प्रतिनिधित्व किया,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

भारत सरकार द्वारा आयोजित पंचायती राज क्षेत्रीय पंचायत परिषद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के छः प्रदेशों के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षो का दो दिवसीय सम्मेलन दमन द्वीप में आयोजित किया गया,जिसमे भाग लेने सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह दमन द्वीप पहुचे। उक्त सम्मेलन जिसमे
मध्यप्रदेश,गुजरात,छत्तीसगढ़ ,राजस्थान,गोवा,दमनद्वीप ,महाराष्ट्र के अध्यक्षों ने भाग लिया ।

सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शिवप्रकाश जी द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया । आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा द्वारा संबोधित कर पंचायती राज क्षेत्रीय पंचायत परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं । सम्मेलन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी वर्चुवल संबोधित किया गया ।

उन्होंने अपने संबोधन में पंचायती राज की इन संस्थाओं को सबसे महत्वपूर्ण इकाई बताया। उन्होंने जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं उचित मार्ग दर्शन दिया । इस अवसर पर सभी को केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर परियोजना, सरबती गेंहू (टेगमार्क) स्वच्छता मिशन मनरेगा योजना पर अपनी बात रखी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ,भारतीय जनता पार्टी दमन द्वीप के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद आदि वरिष्ठ जनों से से मुलाकात की।

“जनप्रतिनिधियों के साथ सीएमओ ने वार्डो का किया निरीक्षण,
हमारा प्रयास रहेगा माह की 1 तारीख को सभी कर्मचारियों को मिले वेतन – सीएमओ सक्सेना”

सीएमओ राजेश सक्सेना ने वार्ड क्रमांक 1 अलीपुर क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं संबंधित वार्ड पार्षद डाॅ. सलीम सहित अपने सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पूरे वार्ड का 3 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया, वहीं वार्ड के रहवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।

वार्ड की पीला खदान व डोराबाद में नामांतरण एवं आवास योजना की शिकायते अत्याधिक प्राप्त हुई, जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सक्सेना ने स्वयं नागरिकों से चर्चा कर ऐसी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने संबंधी अपने अधिनस्थों को निर्देशित किया।

वहीं पीला खदान क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों द्वारा टंकी की समस्या अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष रखा, जिस पर सीएमओ राजेश सक्सेना ने त्वरित कार्य को पूर्ण करने संबंधी नागरिकों को आश्वस्त किया एवं अधिनस्थ कर्मचारी को टंकी की व्यवस्था करने के हेतु निर्देशित किया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने कहा कि सफाई कार्य निरीक्षण भ्रमण वार्ड 1 से प्रारंभ किया गया है जो निरंतर जारी रहेगा, नगर के प्रत्येक वार्डो का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।

“कर्मचारी मदिरापान करते हुए मिले तो होगी कार्यवाही”

निकाय के कुछ कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों के कार्यालयीन समय में मदिरापान करने संबंधी शिकायत के संज्ञान में आते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने सभी स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा, जमादारों के साथ ही सफाई मित्रों एवं कार्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ स्थानीय

नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल में एक आवश्यक बैठक ली । जिसमें सीएमओ श्री सक्सेना ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी नगर में मदिरापान कर कार्य करता पाया गया या कार्यालयीन समय में चौक-चौराहे पर मदिरापान करते हुए मिलता है तो उसका स्पाॅट मेडिकल कराकर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सफाई मित्र 4 घंटे सुबह व शाम को 4 घंटे काम करेगा। सीएमओ श्री सक्सेना ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तनख्वाह के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही होगी । मैं प्रयास करूंगा कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को आपको वेतन प्राप्त हो सकें । इस पर सभी कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीएमओ श्री सक्सेना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, अन्रिूद्ध नागर, यश कौशल, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, सुभाष सिसौदिया, अजय द्विवेदी, मोहम्मद इसरार, विनोद सांगते, अमरदीप सांगते, पप्पू खरे, मनोज घेंघट, राजेश घेंघट, विनोद रतिराम, कमल सांगते सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे।

“बेटी को पढ़ाओ ताकि मायके की तरह ससुराल मे भी शान से रहे- डॉ सुरूचि”

स्वतंत्रता दिवस पर वंदेमातरम,भारत माता की जय की गूंज पूरे नगर में आजादी के अमृत महोत्सव पर शान से गूंजी । नगर में हर एक बच्चे से लेकर नौजवान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाने का उत्साह,उमंग के साथ देखा गया। स्वतंत्रता दिवस मनाने मे महिलाएं भी पीछ नही रही। सुरूचि क्लिनिक पर आन बान शान के साथ तिरंगां लहराया गया ।

इस अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा गोपाल सिंह इंजीनियर, डॉ सुरूचि सिंह सहित उपस्थित महिलाओ ने झंडा फहराकर राष्ट्रगान जन गण मन गाया। भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस अवसर पर डॉ सुरूचि ने कहा कि देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का नारा सफल हुआ। डॉ सुरूचि ने बताया कि आज महिलाएं कही से भी पुरूष से कम नही है। महिलाआ को और आगे आना चाहिए। और अपनी बच्चीयो को पढा लिखाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। ताकि बेटी मायके की तरह ससुराल मे भी शान से जी सके। इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमकुवर रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा गोपालसिंह इंजीरियर, डॉ सुरूचि सिंह, विधायक प्रतिनिधी रायसिंह मेवाड़ा,रानू प्रजापति ,अन्नपूर्णा, नीलिमा बैरागी,पूजा परिहार,तनू,तारा कटारिया,डाक्टर सलीम खान, सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं,भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“उत्कृष्ट कार्य करने पर सांगते व बैरागी हुए सम्मानित”

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य आयोजन स्थल श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पर अतिथिगणो विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी आनंदसिंह राजावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में नगरपालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते, कर्मचारी संघ अध्यक्ष आशीष बैरागी का प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। दोनों सम्मान प्राप्तकर्ता कर्मचारियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने वरिष्ठ सीएमओ राजेश सक्सेना, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित किया।

“ग्राम मानाखेड़ी में किया गया स्नेह यात्रा का भव्य स्वागत”

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सामाजिक सद्भावना और समरसता के उद्देश्य से निकाली जा रही स्नेह यात्रा आध्यात्मिक और आत्मीयता के माहौल में शुक्रवार को ग्राम मानाखेड़ी पहुँची। जहाँ सभी ग्रामवासियों को पूज्य संत महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंदजी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। संत महाराज ने कहा कि स्नेह यात्रा का उद्देश्य यह है कि सभी सामाजिक समरसता के भाव को व्यक्ति ग्रहण करे और प्रत्येक व्यक्ति में स्नेह और समरसता बनी रहे ।

इसके लिए पूरे मध्यप्रदेश के जिलो में विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम स्नेह यात्रा द्वारा किया जा रहा है, हम सभी को मिलकर एक अच्छा प्रदेश बनाने का संकल्प लेना चाहिए और उसमें समरसता के माध्यम से गांव में सामाजिक एकता को बनाए रखना चाहिए। यात्रा का सभी ग्राम वासियांे ने ढोल बाजे एवं पुष्प वर्षा के साथ आत्मीयता से स्वागत किया। यह यात्रा घर-घर जाकर सर्व समाज को एकता के सूत्र में जोड़ रही है। इस अवसर पर भोपाल दुग्ध संघ के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच महेंद्र कुमार पटेल, गजराज चौहान सरपंच, सोहन वर्मा उपसरपंच, सुंदरलाल पटेल, सुन्दरलाल जैन, नारायण गुड्डू, मुकेश कर्मोदिया, जीवन पटेल, एडवोकेट सुमित पटेल सहित सभीं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

“मुनि मार्दव सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में त्रि-दिवसीय प्रभु आराधना महोत्सव 21 से”

नगर के अरिहंत पुरम अलीपुर चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में त्रि-दिवसीय प्रभु आराधना महोत्सव दिनांक 21,22 व 23 अगस्त 2023 को मनाने जा रहे है। श्री चंद्रप्रभु मंदिर समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन व मुनि सेवा समिति अरिहंत पुरम ने

उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुनि मार्दव सागर महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम 21 अगस्त से प्रारंभ होगा।21 अगस्त गरुड़ पंचमी अर्थात नाग पंचमी को प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा,प्रातः 7:30 बजे भगवान चन्द्रप्रभु व भगवान पार्श्वनाथ ध्वजारोहण,प्रातः 7:45 बजे पूजन,प्रातः 8:30 बजे गरुड़ पंचमी कथा मुनिश्री द्वारा श्रवण कराई जाएगी। शाम :- 6:30 बजे गुरुभक्ति ,आरती व प्रश्न मंच होगा।


22 अगस्त नेमिछट पर भगवान नेमिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा,प्रातः 7:30 बजे भगवान नेमिनाथ ध्वजारोहण,प्रातः 7:45 बजे श्री नेमिनाथ विधान पूजन,प्रातः 8:30 बजे श्री नेमिनाथ भगवान पर विशेष प्रवचन मुनि मार्दव सागर महाराज देंगे। शाम :- 6:30 बजे गुरुभक्ति, आरती व प्रश्न मंच होगा। 23 अगस्त मुकुट मोक्ष सप्तमी पर भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।


प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा,प्रातः 7:30 बजे भगवान आदिनाथ ध्वजारोहण,प्रातः 7:45 बजे श्री पार्श्वनाथ विधान पूजन,प्रातः 8 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।प्रातः 8:30 बजे श्री पार्श्वनाथ भगवान पर विशेष प्रवचन मुनि मार्दव सागर महाराज देंगे।शाम 6:30 बजे गुरुभक्ति , आरती व प्रश्न मंच होगा।24 अगस्त सामूहिक पारणा होगा। प्रातः 7 बजे मोक्ष सप्तमी पर उपवास करने वाले बालक / बालिकाओं का पारणा कराया जाएगा।कार्यक्रम स्थल श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत पुरम आष्टा है।

“पत्रकार इसराईल मंसूरी प्रवक्ता नियुक्त”

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओ को पद देकर जवाबदारी सौपी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की सहमति, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर की अनुशंसा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू के मार्गदर्शन में कांग्रेस के प्रवक्ता इसराईल मंसूरी को नियुक्त किया गया। वही उपाध्यक्ष पद पर बब्बन नियाजु को नियुक्त किया गया।

दोनो की नियुक्ति पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू द्वारा पुराना बस स्टैंड पर पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत कर बधाई देने वालो मंे शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू,जिला उपाध्यक्ष सनव्वर खान,मुजफ्फर पटेल,नवाब बेरी,मकसूद खान,आशिक मंसूरी, मुश्ताक मूंडला,मेहमूद अली,सद्दाम खान,बशीर उस्ताद,अहद खान,राजा खान इस्तेखार खां सईद टेलर गुड्डू भाई नफीस भाई याकुब मसरूर जीशान नियाजी,शैलेंद्र ,मेहफुज शमशाद भाई हबीब नूर आदि ने बधाई दी।

“दस्तक अभियान के अंतर्गत 421 जरूरतमंद बच्चों का किया गया रक्ताधान”

दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में 421 जरूरतमंद बच्चों का रक्ताधान किया गया। जिला चिकित्सालय में 141, सिविल अस्पताल आष्टा में 170 तथा सिविल अस्पताल भैरुंदा में 110 बच्चों को रक्त चढ़ाया गया। इनमें थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि दस्तक अभियान की शुरूआत 18 जुलाई से हुई थी।

जिसमें स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त मैदानी दल द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को 11 प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता तथा एमपीडब्ल्यू शामिल है। दस्तक अभियान के तहत ग्राम स्तरीय दल द्वारा घर-घर जाकर सेवाएं दी गई तथा परीक्षण किया गया।

अभियान के अंतर्गत सामुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग, दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए ओआरएस एवं जिंक हेतु सामुदायिक जागरूकता, बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान,

प्रबंधन एवं रेफरल 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात श्रवण बाधिता एवं दृष्टिदोष, वृद्धि विलंब, आरबीएसके कार्यक्रम में पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना, एस.एन.सी.यू. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृहमेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना इत्यादि सेवाएं शामिल है।

“अंबादत्त भारतीय स्मृति समारोह आगामी दिनों में किया जाएगा”

हर साल की तरह अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक संयोजक तथा अंबादत्त भारतीय स्मृति समारोह के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया के परिवार में ग़मी हो गई है। इस कारण इस वर्ष 23 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह को स्थगित किया गया है।

समारोह की अगली तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। इस संबंध में समारोह के कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के द्वारा भव्य रूप से आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार आते है। इसकी तैयारियां की जा रही है।

error: Content is protected !!