Spread the love

आष्टा। सीएमओ राजेश सक्सेना ने वार्ड क्रमांक 1 अलीपुर क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं संबंधित वार्ड पार्षद डाॅ. सलीम सहित अपने सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पूरे वार्ड का 3 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया, वहीं वार्ड के रहवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।

वार्ड की पीला खदान व डोराबाद में नामांतरण एवं आवास योजना की शिकायते अत्याधिक प्राप्त हुई, जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सक्सेना ने स्वयं नागरिकों से चर्चा कर ऐसी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने संबंधी अपने अधिनस्थों को निर्देशित किया।

वहीं पीला खदान क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों द्वारा टंकी की समस्या अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष रखा, जिस पर सीएमओ राजेश सक्सेना ने त्वरित कार्य को पूर्ण करने संबंधी नागरिकों को आश्वस्त किया एवं अधिनस्थ कर्मचारी को टंकी की व्यवस्था करने के हेतु निर्देशित किया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने कहा कि सफाई कार्य निरीक्षण भ्रमण वार्ड 1 से प्रारंभ किया गया है जो निरंतर जारी रहेगा, नगर के प्रत्येक वार्डो का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।

“कर्मचारी मदिरापान करते हुए मिले तो होगी कार्यवाही”

निकाय के कुछ कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों के कार्यालयीन समय में मदिरापान करने संबंधी शिकायत के संज्ञान में आते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने सभी स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा, जमादारों के साथ ही सफाई मित्रों एवं कार्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ स्थानीय नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल में एक आवश्यक बैठक ली ।

जिसमें सीएमओ श्री सक्सेना ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी नगर में मदिरापान कर कार्य करता पाया गया या कार्यालयीन समय में चौक-चौराहे पर मदिरापान करते हुए मिलता है तो उसका स्पाॅट मेडिकल कराकर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सफाई मित्र 4 घंटे सुबह व शाम को 4 घंटे काम करेगा।

सीएमओ श्री सक्सेना ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तनख्वाह के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही होगी । मैं प्रयास करूंगा कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को आपको वेतन प्राप्त हो सकें । इस पर सभी कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीएमओ श्री सक्सेना का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, अन्रिूद्ध नागर, यश कौशल, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, सुभाष सिसौदिया, अजय द्विवेदी, मोहम्मद इसरार, विनोद सांगते, अमरदीप सांगते, पप्पू खरे, मनोज घेंघट, राजेश घेंघट, विनोद रतिराम, कमल सांगते सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!