Spread the love

आष्टा । सीहोर जिले का आष्टा भी एक ऐसा शहर बनता जा रहा है,यहा चुना लगाने के नये नये तरीके सुनने,देखने,पढ़ने को मिलने लगे है। अभी कुछ दिनों पूर्व पार्वती थाने में एक फायनेंस कंपनी के नकली बसूली कर्मी बन कर एक जेसीबी वाले को किस तरह चुना लगाया था,बाद में थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। अब अलीपुर के एक बंटी-बबली का मामला आष्टा हैडलाइन के पास पहुचा है।

इसमें बंटी-बबली ने मिल के एक सीधे साधे बेचारे गरीब सेवानिवृत्त कर्मी को करीब 1.50 लाख का चूना लगा दिया,उक्त राशि जिस काम के लिये ली वो काम भी नही हुआ,अब उक्त कर्मी के घर पर फायनेंस कंपनी ने कुर्की के तहत ताला लगा दिया वो वो कर्मी अब घर से बेघर हो कर किराये के मकान में रह रहा है।

जिस बंटी-बबली ने इस कर्मी से 1.50 लाख बसूले वो इस काम के लिये ये कह कर बसूले की अपनी पहुच ऊपर तक है,हम तुम्हारा मकान कुर्क नही होने देंगे..पीड़ित ने अब इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री,गृहमंत्री,कलेक्टर,एसपी तक की है,अब देखना होगा की क्या पीड़ित को उसकी राशि वापस मिलती है या ये बंटी-बबली पर मामला दर्ज होता है…बस इंतजार है..

error: Content is protected !!