Spread the love

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आज लाड़कुई,भिलाई,छीपानेर का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 अगस्त को दोपहर 02:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 3:15 बजे लाड़कुई पहुंचेंगे। लाड़कुई से मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3.20 बजे भिलाई पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 4.25 बजे भिलाई से प्रस्थान कर 04.50 बजे छीपानेर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान 06.30 बजे छीपानेर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

फाइल चित्र

“भुजरिया पर्व मनाने हेतु अशोक कुशवाहा अध्यक्ष नियुक्त
आष्टा नगर में”

प्राचीनकाल से ही कुशवाहा समाज भुजरिया पर्व को बड़े ही धूमधाम से मानता आया है । उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी भुजरिया का त्यौहार मनाने हेतु कुशवाहा समाज दर्जीपुरा पंचायत द्वारा बैठक कुशवाहा समाज धर्मशाला में की गई। सभी कुशवाहा समाज बंधु उपस्थित हुए ।

कुशवाहा समाज का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन के दूसरे दिन 31 अगस्त को भुजरिया पर्व मनाने हेतु सभी ने अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से अशोक सागरमल कुशवाह को नियुक्त किया इस अवसर पर कुशवाहा समाज के पटेल दलकिशोर कुशवाह, नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, अमरचंद कुशवाह, मनोज कुशवाह ,

बालमुकुंद कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा ,हीरा कुशवाहा ,लोकेश कुशवाहा ,राहुल कुशवाहा ,अनिल कुशवाहा, बाबू कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, शुभम कुशवाहा ,ऋषि कुशवाह,आनंद कुशवाहा, अकाश कुशवाह जगदीश कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।

“समाज की प्रगति,समाज की एकता से ही संभव है”

कोई भी समाज हो तब तक उन्नति नही कर सकता,जब तक उनमें एकता न हो,वो संगठित न हो,आष्टा खाती चंद्रवंशी समाज में अभूतपूर्व एकता है,यह समाज बहुत ही ईमानदार,मेहनतकश समाज है,उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने आष्टा खाती समाज की धर्मशाला में

अपनी निधि (विधायक निधि)से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किये। आष्टा खाती चंद्रवंशी समाज की कन्नौद रोड़ कालेज के सामने अपनी निजी भूमि पर धर्मशाला/ छात्रावास का निर्माण कार्य समाज जनों के सहयोग से प्रगति पर है,समाज को विधायक श्री मालवीय ने अपनी निधि से रु.5 लाख प्रदत्त किए हैं।

पूर्व में भी पूर्व विधायक स्व.रणजीतसिंह गुणवान द्वारा प्रदत्त रु. 5 लाख की राशि से एक हॉल का निर्माण हो चुका है।भूमि पूजन अवसर पर खाती समाज के जगदीश पटेल कोठरी, बी.एस. वर्मा एडवोकेट, डी., पी.वर्मा, डॉ, आर, एस, जामलिया, देवनारायण पटेल चामसी, अर्जुनसिंह पटेल मानाखेड़ी,महेश करमोदिया बेदाखेड़ी,गलतानसिंह वर्मा,घनश्याम पटेल, कैलाश नारायण पटेल भीलखेड़ी,

संजय पटवारी,मुरारीलाल वर्मा, विक्रमसिंह अजनोदिया,नारायण सिंह मुकाती,बाबूलाल वर्मा, महेन्द्र वर्मा,अमरसिंह जामलिया पटवारी, प्रेमनारायण वर्मा सेवदा,सरपंच मनोहर लाल पटेल खड़ी,सरपंच इंदरसिंह राणा टीटोरिया,एडवोकेट विक्रम वर्मा,भूपेश जामलिया, मुकेश वर्मा मैना, योगेश पटेल ताजपुरा, मनीष वर्मा माण्डली, राधेश्याम वर्मा, ठाकुरप्रसाद वर्मा,दीपक चौधरी,रितेश पटेल कोठरी, आदि उपस्थित रहे।

“मानस भवन में 7 दिवसीय भागवत कथा शुरू,निकली कलश यात्रा”

यशोदा नन्दन महिला मंडल के तत्वाधान में कल 18 अगस्त से 24 अगस्त तक पंडित श्री अजय पुरोहित जी के श्रीमुख से 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। प्रातः 8.30 बजे श्रीराम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई,जिसका नगर में भव्य स्वागत किया गया। प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। आयोजक महिला मंडल ने सभी भागवत प्रेमियों, मातृ शक्तियों एवं भाइयो से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारे एवं धर्मलाभ लेवे ।

“जगदीश्वरधाम महिला मंडल ने मनाया झुलौत्सव”

हिंदू मान्यताओं के अनुसार श्रावण माह के पवित्र महीने के चलते जहां देशभर में श्रद्धालु शिव आराधना में विलीन है।वहीं देश भर के वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का झूला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के गंज स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में चल रहे झूला महोत्सव के तहत गुरुवार को श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल ने

भगवान वैकुंठनाथ का विभिन्न अलंकारों से मनमोहक श्रृंगार कर आकर्षक झूला सजाया और पूजा अर्चना की। मन्दिर में झूला महोत्सव में श्रीजगदीश्वर धाम महिला मंडल सहित अन्य महिलाओं ने सावन का महिना घटाएं घनघोर, झूले राधा नन्द किशोर, झूला झूले रे बनवारी आई सावन की रिमछिम, हाय हाय भांग तुम्हारी में घोटत घोटत हारी,संज मत श्याम नगर लग जायेगी,तेरा किसने किया श्रृंगार, सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

झूला महोत्सव में आयोजित भजनों पर महिलाओ ने जमकर नृत्य किया। समस्त महिलाओ ने भगवान ठाकुर जी महाराज को झूला झुलाकर व धोक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा खुशहाली की कामना की।आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


पं डा दीपेश पाठक ने बताया की भगवान श्री कृष्ण ने बाल्यकाल में सुमधुर आनंद पद दिव्य बाल लीलाएं की है। जिसमें एक झूला महोत्सव का विशेष महत्व है। भगवान श्रीकृष्ण के बालगोपाल स्वरूप श्रावण मास में झूले पर झूले थे। इसलिए यह महोत्सव श्रवण मास में मनाया जाता है। श्रावण मास में बाल गोपाल के झूले झूलते हुए स्वरूप के जो दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

error: Content is protected !!