Spread the love

आष्टा । हम सब ने एक सपना देखा है,वो सपना है वीर दुर्गादास राठौर तीर्थ के निर्माण का,इस तीर्थ के निर्माण में 11 करोड़ 51 लाख रुपये का खर्च है,खर्च की राशि बड़ी जरूर है,लेकिन इससे घबराने की भी जरूरत नही है क्योंकि हमारी संख्या भी संख्या पूरे देश मे करीब 21 करोड़ है।

ये सपना 5 वर्ष में जरूर पूर्ण होगा,ऐसा विश्वास है ये कहना है श्री क्षत्रिय राठौर तेली समाज के अध्यक्ष समाजसेवी वीरेन्द्र राठौर का जो उन्होंने आज भगवती पैलेस में समाज के गौरव,वीर योद्धा श्री दुर्गादास राठौर जी की 385 वी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेम कुँवर रायसिंह मेवाडा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा एवं समाज में विशिष्ट स्थान रखने वाले सम्मानित साथी मंचासीन थे । वीरेन्द्र राठौर ने कहा की
हम समाज जनों ने एक सपना देखा है और इस तीर्थ निर्माण के सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है। मैं आज आप सभी से इसके लिए आह्वान करता हूं कि सभी अपना सहयोग प्रदान करें आपका योगदान सदियों तक पीढ़ियां याद रखेंगी।

यह पूरे देश के राठौर समाज का सपना है इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि यह सपना जल्द पूरा हो । आज के इस आयोजन में आप लोगों ने जिस प्रकार से राष्ट्र वीर महा योद्धा शिरोमणि वीर दुर्गादास जी राठौर की 385वी जयंती के अवसर पर जो सहयोग दिया, जिस प्रकार से आपने इस आयोजन की प्रत्येक गतिविधि में हिस्सा लिया, जिससे समाज का सिर गौरवान्वित है। इस आयोजन में आज आपकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि समाज में किया गया एक सूक्ष्म सा प्रयास एक बड़े शुभ कल्याणकारी निर्माण का सूचक है ।

निश्चित ही वीर दुर्गादास राठौर जी की इस जयंती के अवसर पर हम आष्टा नगर में उनके नाम से तीर्थ स्थल निर्मित करने जा रहे हैं, इस हेतु समय-समय पर मिलने वाला आप लोगों का सहयोग , ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । और पूर्ण विश्वास है कि यह सहयोग आगे भी प्राप्त होता रहेगा । सभी के सहयोग से ही किसी भी कार्य को पूर्णता तक पहुंचाया जा सकता है। और जहां निर्विघ्न और पूर्ण पुण्य भावना के साथ सभी सामने आते हैं वहां किसी भी कार्य में तनिक भी संशय नहीं रह जाता है। मैं इस समाज का हिस्सा हूं और इस समाज की उन्नति में ही मेरी उन्नति निहित है। इस हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं का शीघ्र क्रियावन करने हेतु मैं लालायित हूं।

इस हेतु सर्वप्रथम शिक्षा के क्षेत्र में सभी को जागरूक करना, बालक बालिकाओं की पढ़ाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए एक सर्व सुविधा युक्त छात्रावास का निर्माण करवाना चाहता हूं। जिसमें रहक़र छात्रों को समस्त विधाओं का ज्ञान प्राप्त हो सके ।इसके लिए उन्हें अलग से विशेष व्यवस्था प्रदान की जाए।
जो छात्र / छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित करते हैं उन्हें विशेष प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया जाए।
समाज का एक विशेष स्थान बनाए रखने हेतु
सभी को समाज के प्रति समर्पित भाव से पहल करनी होगी, समाज की आर्थिक ,सामाजिक उन्नति समाज को मुख्य धारा से जोड़ सकती है।


समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास ही समाज को विकास की दिशा प्रदान कर सकता है।
समाज को दिशाहीन करने वाली कुरीतियों के प्रति एकजुट एवं जागरूक होकर, निराकरण करना होगा।
नशे की आदत इत्यादि जैसी मानवता के पतन वाली सामाजिक बुराइयों को मिलकर दूर करना होगा। ऐसी प्रथाएं जिसमें समाज का आर्थिक नुकसान हो सभी को मिलकर बंद करवाना चाहिए। ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उचित विकास हो सके।


समाज का प्रत्येक व्यक्ति मेरे लिए विशिष्ट है, और सभी का सहयोग आज आशीर्वाद स्वरुप है। आपने अपना जो बहुमूल्य समय मुझे प्रदान किया है , मैं उसका ऋणी रहूंगा। इसके पूर्व आज प्रातः गायत्री मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसका पूरे नगर में भव्य स्वागत नागरिको ने किया। जुलूस में देवनखेड़ी देव दरबार भी शामिल हुए।


आज सम्पन्न हुए कार्यक्रम में समाज के रूपेश राठौर, गौरीशंकर राठौर, लखन राठौर, देवकरण राठौर, तेज सिंह राठौर पार्षद,देवेंद्र राठौर, प्रदीप राठौर, अशोक राठौर सहित समस्त राठौर समाज के समाज बंधुओं, महिला मंडल की सदस्य, युवा संगठन के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

“नपा ने किया वीर योद्धा की जयंती पर निकले चल समारोह का स्वागत”

राठौर समाज के वीर शिरोमणी योद्धा दुर्गादास की 385वी जयंती के अवसर पर राठौर समाज द्वारा गाजे-बाजे, उत्साह के साथ चल समारोह निकाला गया। चल समारोह गायत्री मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कालोनी चौराहा स्थित गीतांजलि गार्डन पहुंचा जहा चल समारोह का समापन हुआ।


कालोनी चौराहा पर नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर चल समारोह में आकर्षक रथ पर विराजित वीर योद्धा दुर्गादास जी को नमन करते हुवे उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही देवनखेड़ी देव दरबार का साफा बाँधकार व पुष्पमाला पहनाकर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्वागत सम्मान किया. वही चल समारोह में शामिल समाज अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, पार्षद तेजसिंह राठौर, अनिल राठौर, मुकेश राठौर, संजय राठौर, दीपक राठौर, सुनील राठौर, देवकरण राठौर, रुपेश राठौर, फूलचंद राठौर, महेश राठौर आदि का स्वागत सम्मान किया

. इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षदगण डॉ सलीम, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, रविवार शर्मा, विशाल चौरसिया, सुमित मेहता, बसंत पाठक, नीलेश खंडेलवाल,भगवत मेवाड़ा, मनीष धारवा, राजा कलेक्टर, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, विजय खंडेलवाल, पवन वर्मा, गबू सोनी, आकाश चौहान, सुशील यादव, राजेश वर्मा आदि मौजूद थे।

“ब्लॉक कांग्रेस ने भी गल चौराहे पर किया स्वागत”

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जयंती चल समारोह का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किया गया । जिसमे राठौर समाज के अध्यक्ष वीरेन्द्र राठौड़ सहित समाज के वरिष्ठ लोगो का स्वागत कर बधाई दी उपरोक्त अवसर पर प्रदेश महामत्री कैलाश परमार, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेडी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, नरेन्द्र कुशवाह, खालिद पठान, कमल सेठ, कमल सिंह चौहान ज़िला पंचायत सदस्य,डॉ हेमन्त वर्मा, जगदीश चौहान, कृपाल मालवीय,

राजकुमार मालवीय पार्षद, डॉ एजाज खान, घनश्याम जांगड़ा, सन्नवर खान, बन्ने खा मसूरी, मसूद किला, मनीष खत्री, रामचरण दवारीया, शैलेश शर्मा, दिलीप मालीखेड़ी, लोकेन्द्र बनवट, टोनी कोठारी, देवराज परमार, अर्जून सिंह अजय,शंकर बोडाना, शंकर सोनी, विजय पाटीदार, विजय सोलंकी, आकाश भीमपुरा, बंशी बाम्बे, सचिन कोठारी, निखिल मालवीय, रोहित आवले, प्रदीप शर्मा,मोतीलाल मोलूखेड़ी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!