Spread the love

आष्टा । अभी तक तो ग्रामो के नागरिक ग्रामो में चोरो की दस्तक की रोजाना कही ना कही से आ रही खबरों के कारण डरे सहमे से है। ग्रामो में युवा रात्रि गश्त कर रहे है ये खबरे भी आ रही है। अब ग्रामो से भैंस चोरी की खबरे आने लगी है। वैसे आज पुलिस ने भैंस चोरी के एक आरोपी को पकड़ लिया और चारो भैंस भी बरामद कर ली है । पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकार एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवार को चोरी गई भैंस बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

जप्त चोरी हुई भैंसे….


थाना जावर मे दिनांक 13/08/23 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 231/23 धारा 457,380 भादवि मे माल मुलजिम की पतारसी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मुंदीखेडी के जंगल मे एक पीकअप भैस से भरी खड़ी हुई है और तीन भैस भर रहे है। कि सूचना कि तस्दीक हेतु मुंदीखेडी के जंगल पहुचा जहा पर बुलेरो पीकअप एमपी 09 जीएन 2452 खडी थी जिसमे एक भैस भरी हुई थी। बाकि तीन पीकअप के पास मे थी व पीकअप चालक दीपक पिता चन्दर सिह लोधी उम्र 25 साल न्यु व्यास नगर एरोड्रम रोड बीएसएफ के पीछे 24/01 थाना चन्दन नगर इन्दौर वही पर खडा मिला ।

ये है वो राधे राधे वाहन,जिसमे भैंस ले जा रहा था

उक्त भैसे मुन्नालाल जाट निवासी आमला मज्जु की होना बताया जो रात्री मे चोरी हो हुई है। पुलिस ने चोरी गई चारो भैस और पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएन 2452 जप्त कर आरोपी चालक दीपक पिता चन्दर सिह लोधी उम्र 25 साल न्यु व्यास नगर एरोड्रम रोड बीएसएफ के पीछे 24/01 थाना चन्दन नगर इन्दौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं । उक्त कार्यवाही में उनि शिवलाल वर्मा , प्रआर मृत्युंजय तिवारी, प्रआर अर्जुन वर्मा, आर महेन्द्र, आर योगेश, आर बलराम देशवाली, आर देवेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है ।

You missed

error: Content is protected !!