Spread the love

आष्टा । सेमनरी रोड स्थित माडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल आष्टा में संस्था के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार संचालक अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में प्ले क्लास, नसर्री, एल.के.जी. व यू.के.जी. के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कायर्क्रम आयोजित किये गये।

बच्चो से सुन्दर नृत्य, गीत, कविता, खेल मनोरंजन व कई तरह की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, व तृतीय आने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा। संस्था के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार में अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी छोटी-छोटी प्रतियोगिता समय समय से होते रहना चाहिए ताकि बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास में वृद्धि हो।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिता बच्चों में उनकी कला एवं अतिरिक्त रूचि में निखार लाती हैं तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सर्वांगीण विकास में सहायता प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य अमित यादव, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, कविता ठाकुर, अंजलि चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, मौसमी बक्सी, स्वेतान्षु ठाकुर, इषा जैन, इतिका चौहान निमर्ला सारसिया, अंजली चौरसिया, करिश्मा चौपड़ा, रचना ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!