Spread the love

1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वागत कर दी बधाई

नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष हेमकुमार रायसिंह मेवाड़ा के 1 वर्ष कार्यकाल सफलता पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेश परमार के निवास पर साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद डॉ सलीम खान, कमलेश जैन,रवि शर्मा का भी माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर जुगल किशोर मालवीय, राधेश्याम अलेरिया, हरदेव मेवाड़ा, संतोष विश्वकर्मा, वैभव मेवाड़ा,महेश जैन, महेश राठौड़, कमलेश जैन आदि ने सफलतम 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वागत किया

“गोपाल कुशवाह प्रांतीय कुशवाहा समाज युवा संगठन कर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त,किया स्वागत

प्रांतीय कुशवाहा समाज प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाह, संयोजक नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह कुशवाह, प्रदेश युवा महामंत्री सुनील कुशवाहा, युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष

आसाराम कुशवाहा एवं जिला कुशवाहा समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद की अनुशंसा पर सीहोर जिला युवा संगठन अध्यक्ष रवि कुशवाह ने गोपाल कुशवाह (रघुवीरा) को जिला युवा संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । कुशवाहा समाज के सभी युवा साथियों ने पुष्प माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं दी ।

गोपाल कुशवाहा ने कहां मुझे प्रांतीय कुशवाहा समाज युवा संगठन द्वारा उपाध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है मैं तन मन धन से समाज के प्रति समर्पित रहूंगा । इस अवसर पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद,सीहोर युवा संगठन अध्यक्ष रवि कुशवाह ,मनोज कुशवाहा (मामा), हरि कुशवाह ,किशोरी लाल कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाह, दल किशोर कुशवाहा ,सुशील कुशवाह, अमरचंद कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा (मामा), शंकर कुशवाहा, हिमांशु कुशवाहा, रोहित राजपूत ,अजय प्रजापति, रवि प्रजापति, सुनील प्रजापति, राकेश विश्वकर्मा ,हेमराज कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा एवं समस्त कुशवाहा समाज युवा संगठन के मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

“नगर में मच्छरों के प्रकोप को कम करने नपा ने फागिंग मशीन से धुंआ छोड़ने के कार्य का किया शुभारम्भ”

नगर को साफ-सुंदर-स्वच्छ एवं रोगरहित बनाए रखने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा फागिंग मशीन कार्य का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 18 न्यूबसस्टैंड परिसर से विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण तेजपाल मुकाती, मेहमूद अंसारी, अतीक कुरैशी, तेजसिंह राठौर, विशाल चैरसिया की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि नवनियुक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन में समस्त सफाई अमला एकजुट होकर कार्य कर रहा है, इसी कार्यपद्धति को निरंतर बनाए रखें और अपनी नगरपालिका व अपने नगर को प्रदेश में टाॅप-10 में शामिल करने हेतु भरसक प्रयास करें। मौसम के परिवर्तन से निपटने के लिए नगर में फाॅगिंग मशीन का चलना बहुत ही आवश्यक हो गया था।

अब नगर में मच्छर आदि के काटने से राहत मिलेगी, वहीं बीमारियों में भी रोक लगेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना से फागिंग मशीन चालक व स्वच्छता अमले को समझाईश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति, परिस्थिति या कार्य को सुधारने के पहले स्वयं अपने आपको सुधारना बहुत ही जरूरी होता है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए हम अपनी नगरपालिका जो हम सभी कर्मचारियों के घर समान है। हमारा मानना है कि जब तक हम अपने घर को स्वयं साफ नही करेंगे, तब तक नगर को साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाना संभव नही है। इसलिए हमने रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरूआत भी नगरपालिका कार्यालय के पास से की और अब फागिंग मशीन की शुरूआत भी यही से प्रारंभ हुई है।

इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, राजू पाठक, वैभव मेवाड़ा, मोहम्मद इसरार, उपयंत्री आयूषी भावसार, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, ममता बम्हुरे, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, आशीष बैरागी, रमेश यादव, गोलू घेंघट, रोहित कालेलकर, नरेन्द्र मालवीय आदि मौजूद थे।

“शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर हुआं “शिव विवाह”
नगर पालिका अध्यक्ष हेंमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा सहित कांग्रेस नेता घनश्याम जांगडा कथा श्रवण करने पहुंचे”

नगर के अलिपुर क्षैत्र स्थित नवीन बायपास के निकट वृंदावन कालोनी के परिसर मे सुप्रसिद्ध स्थानीय कथा वाचक पं. सुनिल कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से संगीतमयी शिवमहापुराण कथा की ज्ञान गंगा बहायी जा रही है जिसका रसास्वादन सेकड़ो भक्तो द्वारा प्रतिदिन भक्ति में लीन होकर लिया जा रहां है

वहीं कथा के चतुर्थ दिवस पर शिवभक्तो द्वारा शिव विवाह के दृष्टांत पर नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं को भगवान शंकर और माता पार्वती बनाकर भगवान शंकर और माता पार्वती का रूप दिया गया तथा शिव भक्ति में लीन होकर,ढोल की मधुर ध्वनी पर नाचते,गाते,हरि भजन करते तथा पुष्पवर्षा के साथ माल्यार्पण करते हुऐं ,

हर हर महादेव के जयकारो से कथा पांडाल को गुंजायमान करते हुऐं कथा मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार से “शिव-विवाह” का आनंद लेकर शिव भक्ती का रसपान करते हुऐं “शिव विवाह संपन्न किया गया प्रतिदिन कथा का रसपान करने बड़ी संख्या में शिव भक्त कथा स्थल पहुंच रहै है इसी कडी में

कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रमुख रुप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेंमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम जांगडा,आदित्य जोशी,शंकर सक्सेना कांग्रेस नेता, शैलेश शर्मा पत्रकार ,सोहन श्रीवास्तव पत्रकार ,भगवती सोनी, देवकरण मालवीय,राजा मालवीय,रमेश परमार,कैलाश बंजारिया,नितिन महांकाल,महेंद्र परमार ,दिलीप सांवरिया,अशोक पांचाल ,मयूर ब्रह्मभट्ट,,रसपान करने पहुंचे वहीं इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में महिला,पुरुष, बच्चे, युवा श्रद्धालुगण उपस्थित रहै

“बसस्टैंड व्यवस्थित करना नगरपालिका का दायित्व है-पर कुछ पर कार्यवाही-कुछ पर मेहरबानी ना हो.!

सीएमओ राजेश सक्सेना ने अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी को रोज बसस्टैंड का राउंड लेकर दुकानों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए है। अतिक्रमण प्रभारी प्रतिदिन बसस्टैंड का राउंड लेकर बाहरी सामग्री रखने वाले दुकानदारों को टोकते रहते है। नाली के ऊपर तक लगभग दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है, नाली खोलने के लिए इन दुकानदारों से अपील की जा चुकी है। ताकि सफाई व्यवस्था ठीक से हो सकें। अतिक्रमण प्रभारी दल के साथ बसस्टैंड पर न्यू महावीर स्वीट्स द्वारा यात्रियों के उपयोग की जगह पर 4-5 फिट तक कब्जा करके काउंटर, टेबल, टंकी, भट्टी आदि सामग्री रखकर लाज का रास्ता भी अवरूद्ध किए है।

बस धयान रहे,कार्यवाही में भेदभाव ना हो..

दल द्वारा टंकी, बाल्टी स्वयं हटाई गई, काउंटर दुकान के अंदर करने का कहा गया तो दुकानदार अतिक्रमण दल से विवाद कर पूरे नगर का अतिक्रमण हटाने के बाद उसका अतिक्रमण हटाने का कहने लगा, फलस्वरूप अजय द्विवेदी ने दो सौ रूपये का स्पाट फाईन कर रसीद देने लगे तो दुकानदार विक्रम मेवाड़ा ने रसीद लेने से भी इंकार कर बहस करते हुए वीडियों बनाने लगे। श्री द्विवेदी ने बताया कि विक्रम मेवाड़ा पर दुकान किराया के लगभग 45 हजार रूपये तीन दिवस में जमा कराने का तथा यात्रियों की जगह पर जबरन रखी सामग्री को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है, अन्यथा दस्ते द्वारा उक्त सामग्री जप्त कर ली जावेगी। यात्रियों को अतिक्रमण के कारण असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जावे। दस्ता इस बात का भी धयान रखे की कुछ पर कार्यवाही,कुछ पर मेहरबानी ना हो.!

“पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश ओर वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश-मिठ्ठूपुरा सरकार”

पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो। वाणी के माध्यम से हम लोगों के दिल में भी उतर सकते हैं ।और लोगों के दिल से भी उतर सकते हैं। जेब में चाहे मनी ना हो, पर जुबान पर हमेशा हनी रहना चाहिए। ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए ।औरन को शीतल करे खुद भी शीतल होय। उक्त प्रेरक विचार श्री राम मंदिर धर्मशाला महत्वाडा मैं आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें विश्राम दिवस व्यास गादी पर विराजित मालवा माटी के सुप्रसिद्ध भागवत कथा कार संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार द्वारा व्यक्त किए गए ।

कथा से पूर्व श्री राम मंदिर धर्मशाला समिति एवं मुख्य यजमान गगन सिंह पटेल द्वारा संत श्री का शाल श्रीफल और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। आज पूज्य महाराज श्री द्वारा पूरी भागवत कथा का सार सुनाया ।आज ही भगवान श्री कृष्ण के सभी विवाह की मंगल कथाओं का बड़े ही विस्तार से वर्णन किया। भगवान श्री कृष्ण के कुल 16108 विवाह हुए। और प्रत्येक रानी से 10 पुत्र और एक पुत्री ने जन्म लिया। इस प्रकार भगवान का बड़ा विशाल परिवार जिसमे भी भगवान बड़े आनंदपूर्वक रहते थे। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के परम मित्र सुदामा जी के पावन प्रसंग का बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रवण कराया ।सुदामा जी की कथा सुनकर सारे श्रोता भाव विभोर हो गए ।और उनकी आंखों से आंसू की धारा बहने लगी, पतिव्रता स्त्री का धर्म, गरीबी का दुख, और मित्रता का सुख ,इन सभी को बड़े ही सरल शब्दों में गुरुदेव द्वारा समझाया गया। सच्चा मित्र क्या होता है। पश्चात परीक्षित जी के मोक्ष का वर्णन किया।

इस अवसर पर रघुवीर सिंह ठाकुर के मधुर बांसुरी वादन वा जगदीश प्रजापति की मीठी वाणी की जुगलबंदी में भजनों से सारा पंडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया ।अंत में भागवत जी के विसर्जन की भव्य शोभायात्रा ग्राम के मुख्य मार्गो से निकाली गई। जिसमें डीजे की धुन पर सभी हरि भक्तों द्वारा प्रभु मस्ती में लीन होकर झूम झूम कर नृत्य किया ।अंत में महाराज श्री और कथा समिति द्वारा सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले पत्रकार, मंदिर समिति प्रशासन,दानदाता, माता बहनों और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फतेह सिंह भगत जी, सज्जन सिंह पहलवान, देवकरण सिंह राणा, भीम सिंह माटसाब, कमल सिंह,ऋषि पटेल ,सुरेंद्र सिंह परिहार, अके सिंह, शैलेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह , सतीश सोनाणिया, अरविंद सिंह सेमिली, तेज सिंह कप्तान, वीरेंद्र सिंह पार्षद, जय सिंह ठाकुर, कैलाश बगाना,राजकुमार, सज्जन सिंह साहेब,गजराज सिंह ,शक्ति सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नकुल सिंह, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति यो की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!