Spread the love

आष्टा । महिला सुरक्षा शाखा द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है ।

अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है। आज पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार थाना पार्वती एवं आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूलो में अभिमन्यु अभियान के तहत बालक बालिकाओ को जागरूक किया गया

तथा “चुप ना रहे आवाज उठाये” स्लोगन दिया गया तथा शपथ दिलाई की हम समाज मे व्यापत कुरूतियो व बुराइयो को खत्म करेंगे और एक नए समाज में नए विचारों के साथ समस्त राष्ट्र का विकास करेंगे। एसआई सी एल रायकवाल,महिला आरक्षक हेमू परमार,आरक्षक चेतन ने स्कूल के सभी छात्राओं एवं स्टाफ की मौजूदगी में समाज के लड़कों का पुरुषों के महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया

एवं वर्तमान काल में अभिमन्यु के चक्रव्यूह नशा दहेज रूढ़िवादिता अश्लीलता आज संवेदनशीलता भ्रूण हत्या अशिक्षा लिंग के भेद जैसी समस्याओं के संबंध में संवेदनशील होने व महिलाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार करने हेतु वर्तमान में महिलाओं व बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में छात्रों को मैं हूं अभिमन्यु का पोस्टर ले जाकर समझाइश दी गई ।

error: Content is protected !!