Spread the love

“युवा संकल्प बाइक रैली शनिवार को”


विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में लग गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में सीहोर विधानसभा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा जिला मुख्यालय पर युवा संकल्प बाइक रैली का आयोजन शनिवार 12 अगस्त 11:30 बजे बालविहार मैदान पुरानी कॉलेक्ट्रेट से आयोजित की है जो कि नगर के मुख्य मार्ग,

कोतवाली चौराहा भोपाल नाका बस स्टैंड होते हुए स्वर्णकार भवन संजय टाकीज रोड पर समापन कार्यक्रम होगा। युवा संकल्प बाइक रैली के सूत्रधार युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तुफा अंजुम, एनएसयूआई के मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया ने बताया कि बाइक रैली में सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।

सीहोर विधानसभा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई इकाई ने सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, कांग्रेस पदाधिकारीगण जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहित सभो मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों सहित युवा साथियो से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

अपील करने वालो में मनीष कटारिया, रेहान नवाब, शुभम सक्सेना, यश यादव,सलमान, अभिषेक लोधी, सुमित नर्रे, प्रमोद वर्मा, तनिष त्यागी, विक्की विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा,अंकुर ठाकुर, अनुकूल, रितिक महोबिया, शुर्यांश जादौन, विवेक टांक, कम्मू कुशवाहा, कमलेश यादव, विक्की मालवीय, रवि शुर्यवंशी, शुभम मालवीय, प्रिंस यादव,शुयश प्रताप सिंह, यश, आनद यादव आदि कार्यकर्ता शामिल है

“ग्राम पंचायत खडीहाट में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित,विधायक हुए शामिल”

वसुंधरा वंदन एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत सीहोर जिले की ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए । अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कर अमर शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसी तारतम्य में ग्राम खड़ी हाट में ग्राम वासी, स्कूल के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी एवं पंचायत के सहयोग से प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी

निकाली एवं ग्रसम के विभिन्न स्थलों से कलश में माटी संकलित की गई । निकली प्रभात फेरी शासकीय हाई स्कूल प्रांगण पहुंची जहां आष्टा क्षेत्र के विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य में झंडा वंदन किया गया एवं उपस्थित जनों को पंचप्रण करवाया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील फरेला,

ग्राम पंचायत के सरपंच मनोहर सिंह पटेल, विष्णु परमार,रानू परमार, राजेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी प्राचार्य खड़ी सीताराम वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में शाला प्रांगण में साला परिवार सहित वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार

देवकरण प्रजापत उप सरपंच द्वारा किया गया । इस अवसर पर रंजीत सिंह पटेल, बाबू लाल वर्मा,ओंकार प्रसाद कंडक्टर, जीवन सिंह चेयरमैन, हुकम राणा, संतोष विश्वकर्मा, मुकेश वर्मा एवं गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।

“हर घर तिरंगा” अभियान
कलेक्टर ने अपने वाहन में स्टीकर लगाकर की प्रचार की शुरूआत की”

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलें में 13 से 15 अगस्त तक जिलेभर में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अपने वाहन पर स्टीकर लगाकर अभियान की शुरूआत की।

इस अभियान के तहत सभी शासकीय सेवकों तथा नागरिकों के वाहनों पर हर घर तिरंगा अभियान का स्टीकर लगाए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी अपने वाहन पर स्टीकर लगाए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी नागरिकों से अपने घर पर

राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है। इस अभियान का उद्देश्य जन सामान्य में देश भक्ति की भावना जागृत करना एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है तथा सभी नागरिकों को अपने घरो पर, सार्वजनिक संस्थानो, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है।

“3200 किलोमीटर यात्रा पर साइकिल से निकले यात्रियों का किया भव्य स्वागत”

कन्याकुमारी से भगवान खाटू श्याम के दर्शनार्थ साईकल निशान यात्रा के साथ निकले दीपेश राठौर, हर्ष राठौर, सचिन गुप्ता, शिवम शर्मा, उमेश चावड़ा का आष्टा नगरागमन पर पुष्पमाला पहनाकर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा व साथियों द्वारा स्वागत सम्मान कर अपने गंतव्य के लिए सभी यात्रियों को रवाना किया। स्वागत करते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि यह भारत भूमि वीरों की भूमि है, जिसमें आप जैसे आस्थावान निवासरत है।

आपके द्वारा लगभग 3200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की जा रही है जो अपने आपमें बहुत ही परिश्रम भरा रास्ता है, ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आपकी यह यात्रा मंगलमय रहे बिना किसी परेशानी के आप अपने लक्ष्य को सहजता के साथ हासिल करें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, मनीष धारवां, सुमित मेहता, पवन वर्मा, जिम्मी राठौर, राहुल डाबी, केशव राठौर, रोनक डूमाने आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!