Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निदेशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ. पी.आष्टा के मार्गदर्शन में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर ने रात्रि में इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर ढाबला तरफ से कजलास आ रहे है। मुखबिर के बताये अनुसार शीतला माता रोड पर कजलास के पास हमराह बल के पहुँचकर थोडी देर इंतजार करने पर पर एक मोटर सायकल कजलास तरफ से आते हुई दिखाई दी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रूकवाया जो बिना नंबर की हीरो मोटर सायकल एचएफ डीलक्स थी ।

जिसे हमराह स्टाफ की मदद से मोटर सायकल पर सवार चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को चैक किया जिनके पास मोटर सायकल के बीच मे टाट का बोरा मिला जिसको चैक करने पर टाट के बोरे के अंदर देशी शराब देशी प्लेन मदिरा की 07 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर कुल 350 क्वाटर कुल 63 लीटर कुल कीमती 28000/- रूपये रखी मिले जिसके वैध कागजात के बारे मे पुछने पर मोटर सायकल चालक व मोटर सायकल मे पीछे बैठे अन्य व्यक्ति ने कोई कागजात नही होना बताया। जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम ओमप्रकाश पिता प्रेमसिह जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कजलास एंव मोटर सायकल मे पीछे बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम अभय सिह पिता कृपाल सिह सैधव उम्र 18 साल निवासी ढाबला जिला देवास का होना बताया।

जिनका यह कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध पाया जाने से आरोपीगणो ओमप्रकाश पिता प्रेमसिह जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कजलास एवं अभय सिह पिता कृपाल सिह सैधव उम्र 18 साल निवासी ढाबला जिला देवास के कब्जे से शराब एवं एक बिना नंबर की मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि मनोज मालवीय, आर. मनोज जाट,आर. महेन्द्र, आर. आकाश का सराहनीय योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!