Spread the love

आष्टा । जो कहा सो किया की तर्ज पर नगरपालिका द्वारा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना पार्षद कमलेश जैन, रवि शर्मा सुमित मेहता पंकज राठी सरपंच हरि सिंह की उपस्थिति मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपने सफाई मित्रों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड नगरपालिका परिसर के सामने से रात्रिकालीन सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया ।

आज रात्रि से शुरू हुआ रात्रिकालीन सफाई अभियान

अभियान प्रारम्भ के दौरान विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नगर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे निकाय का कर्त्तव्य है, जिसे निकाय बखूबी कर रही है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने सफाई मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर कि सफाई मे किसी भी तरह कि लापरवाही क्षम्य नहीं होंगी । हमे अपनी निकाय को प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में टॉप-10 मे शामिल करना है । इसी को ध्यान मे रखकर सफाई कार्य को अंजाम देना है ।

अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने की शुरुआत

सफाई कार्य मे किसी भी प्रकार के सफाई सामग्री की कमी महसूस हो मुझे तत्काल अवगत कराये । जिसका त्वरित निराकरण किया जायेगा. इस अवसर पर उपयंत्री पीके साहू, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्वच्छता प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, स्टोर शाखा प्रभारी अरुण श्रीवास्तव, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी, सीएमएम ममता बमूहरे, सीओ पार्वती शर्मा, जमादार पप्पू खरे, अमरदीप सांगते, मनोज घेँघट, विनोद रतिराम, आशीष बैरागी, ब्रजेश घेँघट सहित सफाई मित्र आदि मौजूद थे ।

इधर सफाई कर के गये,उधर सड़क पर फिर कचरा फेंका

इधर सफाई हुई,उधर कुछ दुकानदारों ने साफ की सड़क पर कचरा फेंक कर सफाई मित्रो की मेहनत पर पानी फेर दिया,नपा ऐसे लोगो पर कब और क्या कार्यवाही करेगी.?

नगर को साफ स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिये, उसे टॉप 10 में लाने के लिये आज से नपा ने सद प्रयास शुरू किये, लेकिन शायद कुछ लोगो को सुधारने में नपा को कड़े कदम उठाना ही होने।

अब ऐसे लोगो पर क्या नपा करेगी कार्यवाही.!

नगर में इधर आज सफाई मित्र सफाई कर के गये,सफाई के बाद बस स्टैंड,का पूरा क्षेत्र साफ,स्वच्छ, सुंदर लग रहा था। इसी दौरान कुछ दुकानदार जब अपनी दुकान मंगल कर के गये तो साफ सड़क पर दुकानदार ने दुकान का कचरा साफ सड़क पर फेंक कर सफाई मित्रो की मेहनत पर पानी फेर दिया,जिसे आष्टा हैडलाइन ने अपने कैमरे में कैद किया।

सफाई के बाद गंदगी फैलाने वालों पर हो कार्यवाही

यह हाल कोई बस स्टैंड क्षेत्र का ही नही है,सीएमओ सादब ये हाल नगर के बड़ा बाजार,बुधवारा,गंज,सहित सभी प्रमुख मार्गों के है,जिस क्षेत्र के रहवासी ओर दुकानदार रात होते है घरों का कचरा,गंदगी,आदि सड़को पर फेंकते है। ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही जब तक नही होगी तब तक शहर की सफाई व्यवस्था,उसकी मेहनत को धक्का लगता ही रहेगा.! क्या नवागत सीएमओ इस मामले में कुछ कदम उठाएंगे या…?

error: Content is protected !!