Spread the love

आष्टा । आष्टा नगर पालिका के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना आज दूसरे दिन भी सुबाह से एक्शन मुंड में दिखे। अपना कार्यभार ग्रहण के दौरान दिए निर्देशानुसार के आज दूसरे दिन प्रातः 7 बजे नपा कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल जा पहुचे। सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार सभी जमादारो व दरोगाओ सहित स्वच्छता निरीक्षक की मौजूदगी मे सफाई मित्रों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई ।

कड़े निर्देश के बाद भी आज बैठक के दौरान कई सफाई कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन कटोत्री करने एवं उन्हें कारण बताओ सम्बन्धी कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने उपस्थित सभी सफाई अमले को दो टूक हिदायत देते हुवे कहा कि भले ही हमारी निकाय एप्लस ना आये, हमे इस हद तक प्रयास करना है कि 10 नगरपालिकाओं की गिनती मे हम अपनी आष्टा नगरपालिका को शामिल कर सके ।

सीएमओ राजेश सक्सेना ने नगर मे लचर सफाई व्यवस्था को सुधारने एवं समय अनुसार सफाई कार्य को अंजाम देने सम्बन्धी भी कर्मचारी को निर्देशित किया । इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, सफाई पर्यवेक्षक विनोद सांगते सहित जमादारगण एवं सफाई कर्मचारीगण मौजूद थे ।

आज बैठक में जो सीएमओ ने कहा,निर्देश दिये उससे तो साफ है कि नवागत सीएमओ नगर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त चाहते है। जो अभी तक चल रहा था,वो अब नही चलेगा। अब देखना है कि नवागत सीएमओ जिस उद्देश्य मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे है उसमें उन्हें कितनी सफलता मिलती है.?

error: Content is protected !!