Spread the love

आष्टा । आष्टा को पहचान देने वाला पौराणिक देव स्थान शिव मंदिर देवबडला का अब होगा सौंदर्यकरण । जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह ने आज घोषणा की की देवबड़ला के शिव मंदिर तक का मार्ग का 32 लाख रूपए से निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। नागरिको श्रदालुओं को मार्ग बनने से आवागमन में अभी जो परेशानी होती है,वो रोड बनने से दूर होगी।

आज जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह 7 अगस्त को आष्टा आने वाली समरसता यात्रा को लेकर प्राचीन शिव मंदिर देवबडला पर जन अभियान परिषद द्वारा एक विशेष बैठक में शामिल होने पहुचे थे। स्मरण रहे सागर में 100 करोड़ की लागत से संत श्री रविदास जी का भव्य मन्दिर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। इसको लेकर निकली समरसता यात्रा आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 7अगस्त को आयेगी । जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने देवबडला पहुंच मार्ग को बनने के लिए 32 लाख रूपए की पुलिया निर्माण एवम सुलभ शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की घोषणा की साथ में बिलपान हनुमान मंदिर परिसर सौंदर्य करण के लिए भी 5 लाख रुपए की घोषणा की ।

इस अवसर पर खटसुरा, झिकड़ी, भानाखेड़ी, जामली,इस्माईल खेड़ी,निजामड़ी आदि ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित थे । बैठक में राकेश शर्मा,हरेंद्र सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र पहलवान, जितेंद्र सिंह पहलवान ,डा रघुवीर सिंह, ज्ञानसिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!