Spread the love

आष्टा । गत दिवस आष्टा में निकले जुलूज़ जलसों में जो हुआ,जिसने जो किया उसे कोई भी अमन पसंद नागरिक सही नही ठहरा सकता है। सोमवार की रात्रि में निकले जुलूस में जो हुआ उसको लेकर मंगलवार को हिन्दू समाज ने कड़ी नाराजी व्यक्त करते हुए सकल हिन्दू समाज,हिन्दू उत्सव समिति,राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम आष्टा को सौपा था। क्रिया की आज प्रतिक्रिया हुई। खबर है की आज मुस्लिम समाज की ओर से नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में क्या बात कही,क्या मांग की इसकी पूरी जानकारी प्रेस को विज्ञप्ति के रूप में तो नही भेजी गई,लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार

मुस्लिम समाज की ओर से तहसील पहुचे चाँद भाई,खालिद पठान,जाहिद गुड्डू,नवाब बैरी, शेख आरिफ सहित अन्य युवकों ने ज्ञापन में कल हिन्दू समाज की ओर से जो आरोप लगाये, जो शिकायते की उन सभी को मुस्लिम समाज ने खारिज करते हुए उल्टे हिन्दू समाज के निकले जुलूस के दौरान जो किया उसको लेकर गम्भीर आरोप लगाये है। सूत्रों ने बताया की ज्ञापन में बिधुत मीटर उखाड़ने के लगाये आरोप को भी नकारा गया है। ज्ञापन में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट पर अपनी राजनीति चमकाने के लिये आरोप लगाये कहा गया है। बताया गया कि ज्ञापन में कहा है कि हम सब अमन पसंद लोग जल्द ही दोनों समाजों के वरिष्ठ लोगो की बैठक करने वाले है ताकि शहर में अमन,शांति को आंच ना आये। लगता है ये आरोप प्रत्यारोपो का सिलसिला जल्दी थमने वाला नही है।

error: Content is protected !!