Spread the love

आष्टा । आष्टा के वरिष्ठ अभिभाषक राजमल धारवा ने अपने कर्मचारी जिसकी बेटी का हाथ करंट लगने के कारण इलाज के दौरान उसका काटना पड़ा था । उसके बाद बालिका तो स्वस्थ हो गईं पर उसका हाथ उसकी बड़ी परेशानी बन गई थी।

बेटी को गंवाना पड़ा था हाथ..

उस बेटी की इस परिस्तिथि,उसकी दशा को देखकर एडवोकेट आर एम धारवा ने उनके स्वयं के समाज की संस्था श्री माहेश्वरी सहायता संस्था के श्री अखिलेश दाढ़, रोटरी के लोकेश झंवर, अ.भा.धा. माहेश्वरी सभा के

इस पुनीत कार्य के सहयोगी बने एडवोकेट आर एम धारवा

राष्ट्रीय अध्यक्ष अष्विनी बाहेती, उपाध्यक्ष आषीष भंसाली, सचिव शिव बजाज, अनिल गुप्ता, रूपेश गुप्ता से सम्पर्क कर संस्था के माध्यम से जो कृत्रिम अंग सेवा प्रकल्प कार्यक्रम किया जा रहा है, उन्हें बिटिया मुस्कान के बारे मे जानकारी दी, सम्पर्क कर उसकी स्थिति से अवगत कराया ।

संस्था की सराहनीय सेवा..

मुस्कान व उसके परिवार को खंडवा भिजवाया जहाँ मुस्कान को कृत्रिम हाथ लगाया गया।
वरिष्ठ अभिभाषक आर एम धारवा के सद प्रयासों से जहाँ मुस्कान की मुस्कान लोटी,वही उन्होंने नागरिको से भी आग्रह किया है कि यदि इस प्रकार से किसी के परिवार मे किसी व्यक्ति या बच्चो के किसी अंग की हानि हुई है तो वे उनसे सम्पर्क कर संस्था द्वारा जो कृत्रिम अंग सेवा प्रकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसका लाभ ले सकते है, जो कि एक निःशुल्क सेवा है।

error: Content is protected !!