Spread the love

सीहोर। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों के रोकथाम करते नसरूल्लागंज (भैरुंदा) पुलिस स्टाफ के द्वारा अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले व्यक्ति के टप्पर पर दबिश दी जहां टप्पर से दो व्यक्ति के कब्जे से अवैध गांजा कुल वजन 100 किलो 500 ग्राम जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपये (पंद्रह लाख रुपए) है । आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया ।


दिनाँक 31.07.2023 को पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपने टप्पर ग्राम राला तिलाङिया रोड में भारी मात्रा में अवैध गांजा बेचने के लिए रखे हुए है । सूचन तस्दीक हेतू संदिग्ध के टप्पर ग्राम राला तिलाङिया रोड के यहां दबिश दी जहां दो व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकङा नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने

अपना नाम राकेश यादव पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 49 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी हाल टप्पर ग्राम राला तिलाङिया रोड थाना भैरुंदा जिला सीहोर व विष्णुप्रसाद यादव पिता द्वारका प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम मण्डी थाना भैरुंदा का होना बताया व अपने अन्य साथी संतोष बैरागी व सुरेश पंवार के साथ मिलकर गांजा खरीदना व नसरुल्लागंज क्षेत्र एवं आसपास बेचने का व्यापार करना बताया ।

मामले में अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।

जिसमें पुलिस की गठित टीम द्वारा सूत्र लगाए गए । विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपने टप्पर ग्राम राला तिलाङिया रोड में अवैध गांजा बेचने के लिए रखे हुए है । सूचना पर शीघ्रता से टप्पर नहर किनारे ग्राम राला में दबिश दी गई । जहां दो व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकङा नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम

राकेश यादव पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 49 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी हाल टप्पर तिलाङिया थाना भैरुंदा जिला सीहोर व विष्णुप्रसाद यादव पिता द्वारका प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम मण्डी का होना बताया अपने अन्य साथी संतोष बैरागी व सुरेश पंवार के साथ मिलकर खरीदना व नसरुल्लागंज क्षेत्र एवं आसपास बेचने का व्यापार करना बताया व्यक्तियों की संदिग्ध स्थिति के कारण एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से प्लास्टिक के बोरी को चैकिंग करने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा होना पाया गया ।

आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडपीएस एक्ट 120 बी भादवि के तहत दण्डनीय होने से विधीसमत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण से 4 प्लास्टिक के बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर 01. आरोपी राकेश यादव पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 49 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी हाल टप्पर तिलाङिया थाना भैरुंदा व 02. आरोपी विष्णुप्रसाद यादव पिता द्वारका प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम मण्डी की गिरफ्तारी की जाकर

इसके विरुद्द अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । उक्त आरोपियों की पुलिस रिमाण्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त कर मामले में लिप्त अन्य आऱोपियों के बारे में व मादक पदार्थ के लाने खरीदने बाबत् पूछताछ की जाएगी । मामले के अन्य आरोपी संतोष बैरागी व सुरेश पंवार की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी ।

एवं किस माध्यम से गांजा क्षेत्र में सप्लाय होता है इसकी पतारसी की जा रही है। उक्त आरोपीगण राकेश व विष्णुप्रसाद अधिक पैसा कमाने की लालच में संतोष बैरागी व सुरेश से गांजा खरीदकर गांव के आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में गांजा पीने वालें व्यक्तियों को बेचा करता था ।

दिनांक 31.07.2023 को भी आरोपीगण राकेश व विष्णुप्रसाद ने संतोष से गांजा अधिक मात्रा में खरीदकर फुटकर में बेचने के लिए अपने खेत में बने टप्पर में रख रखा था जिसे पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना के धर पकङा । आरोपी के नाम 1. राकेश यादव पिता द्वारका प्रसाद यादव उम्र 49 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी हाल टप्पर ग्राम राला तिलाङिया रोड थाना भैरुंदा जिला सीहोर ।

बड़ा प्रश्न कल भेरूंदा पुलिस ने जो इतना बड़ा मादक पदार्थों का मामलाा पकडा येे कोई एक ही दिन में शुरू हुआ हो, ऐसा तो नही तो नहीं हो सकता इसकी तह में जाने की जरूरत है कि आखिर यह व्यापार कब से और किन के संरक्षण में चल रहा था तथा इतनेे दिनों से चल रहा थाा तो यह पुलिस के खुफिया तंत्र को क्यों ज्ञात नहीं हो पाया

  1. विष्णुप्रसाद यादव पिता द्वारका प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम मण्डी,अन्य आरोपी 1. संतोष बैरगी 2.सुरेश पिता सीताराम निवासी अज्ञात ।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उनि श्यामकुमार सूर्यवंशी , प्रआर. राजेन्द्र , प्रआऱ. रामशंकर परते, प्रआर जितेन्द्र यादव , प्रआर दिनेश जाट, आर योगेश कटारे , आर. विपिन जाट, आर. संदीप ,आर. पुष्पेन्द्र जाट, म.आर. वैशाली तिवारी , सै पवन का सराहनीय काम रहा है ।टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाने की घोषणा की है।
error: Content is protected !!