Spread the love

सीहोर। सीहोर जिले में लम्बे समय से नागरिको के मोबाईल चोरी होने की घटनाओं से मोबाईल धारक उपभोक्ता तो परेशान थे ही लेकिन पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। इसको लेकर अवैध गतिविधियों व चोरियों की रोकथाम आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना गोपालपुर व भैरुंदा की टीम द्वारा दिनांक 23.07.23 को कस्बा गोपालपुर से चोरी गये मोबाईल के आरोपीगण 1. कोहिनूर उर्फ कुनाल पिता सतीश पारदी उम्र 20 साल निवासी नई बस्ती गांधीनगर भोपाल

  1. सुक्कट्टी गुजराती पिता अजय गुजराती पारदी उम्र 19 साल
    निवासी घोरपुर इलाहबाद हाल गांधी नगर भोपाल
  2. दीपक पिता धीधक पारदी उम्र 19 साल निवासी मुरादपुर थाना धरनाबद जिला गुना
    4.कबीर उर्फ कवीन्द्र पिता शिवराम परमार जाति पारदी उम्र 23 साल निवासी एहसान नगर करोंद भोपाल
  3. अलकइया पिता प्राणसिंह पारदी उम्र 21 साल निवासी पारदी बस्ती महानीम चौराहा शमशाबाद जिला विदिशा व अन्य 03 बाल अपचारी से
    जूर्म संबंधी पुछताछ की गई । जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार कर चोरी का मशरुका गोपालपुर के 20 मोबाईल व अन्य जगहों से चोरी गये 41 मोबाइल कीमती लगभग 12 लाख 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त 03 मोटर सायकल की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये
    की जप्त की गई तथा शेष आरोपी चपला पारदी की तलाश जारी है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की दिनाँक 25.07.2023 को फरियादी शाहिल पिता असलम शाह उम्र 18 साल निवासी जामा मस्जिद के पास थाना भैरुंदा ने थाना रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.07.2023 कस्बा गोपालपुर में कार्यक्रम में शामिल होने गया था । जंहा से कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरा मोबाइल विवो को चुरा लिया है। उसी दिन अन्य फरियादियों द्वारा अपने मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
  4. सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश
    गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. आर. के. व्यास व थाना प्रभारी भैरुंदा निरी.
  5. कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। दौराने विवेचना पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पांडागांव से तीन संदिग्ध लडकों को पकड़ा जिन्होने घटना दिनांक को मोबाईल चुराना स्वीकार कर चुराए हुए मोबाइल जप्त कराए। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियो के अन्य आरोपी साथियो को गांधीनगर भोपाल से पकडकर पुछताछ कर मोबाईल तथा घटना मे
    प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपीगणो से गोपालपुर से चोरी गये 20 मोबाईल व अन्य जगहो से चोरी किये 41 मोबाईल कुल 61 मोबाईल कीमती करीबन 12,55,000/- रुपये व 03 मोटर सायकल कीमती करीबन 3,20,000/- रुपये की कुल
    15,75,000/- रुपये का मशरुका जप्त किया गया।
  1. बताया गया कि आरोपीगण बाजार हाट, रैली, धार्मिक आयोजन व अन्य भीडभाड वाली जगहो से मोबाईल चोरी करते है,ओर चुराये मोबाईल कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश बेचते थे । पुलिस की तत्परता से आरोपीगण चोरी किये गये मोबाईलो को बेचने कामयाब नही हो सके। उक्त कार्यवाही में निरी. कंचन सिंह ठाकुर थाना प्रभारी भैरुंदा व निरी. आर. के. व्यास थाना प्रभारी गोपालपुर, उनि शैलेनद्र सिंह तोमर थाना प्रभारी दोराहा, सउनि मनोहर सिंह ठाकुर थाना गोपालपुर, सउनि मुकेश सिंह थाना भैरुंदा, सउनि भवानी सिंह सिकरवार चौकी प्रभारी लाडकुई थाना भैरुंदा, आर. संजय सिंह राजपूत, आर.राहुल बघेल, आर. रविन्द्र मैहर, आर. दीपक जाटव थाना भैरुंदा व प्र. आर. योगेश भावसार सायवर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही है। अभी इस टीम को पुरष्कृत किये जाने की घोषणा नही की गई है ।
error: Content is protected !!