Spread the love

सीहोर /आष्टा । सीहोर जिले में लंबे अरसे तक जिले के थानों में सेवारत रहे 3 शासकीय सेवकों के आज सेवानिवृृत्ति होने पर बिदाई समारोह आयोजित कर सभी को भावभीनि विदाई दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग द्वारा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए सीहोर पुलिस की ओर से आपका सेवानिवृत्त जीवन स्वस्थ्य एवं बेहद सुखमय रहें,ऐसी मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है। आप विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य एवं परिवार का बेहद ध्यान रखें।


समारोह में सेवानिवृृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान हुई रोचक घटना व यादगार लम्हे सभी से साझा किये एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृृत्व की सराहना करते हुए पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


समारोह उपरांत अधिकारियों एवं उनके परिजनों व कार्यालयीन स्टाॅफ हेतु स्वल्पाहार भी रखा गया । विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग ,रक्षित निरीक्षक सीहोर मिलन जैन सहित कार्यालयीन स्टाॅफ शामिल रहा।


 
“आज ये शासकीय सेवक हुए सेवानिवृत्त”

1- निरीक्षक (का) राजेंद्र प्रसाद व्यास, थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा 39 वर्ष 08 माह 16 दिवस की सेवाएं विभाग को प्रदान की गई ।
2- उप निरीक्षक (का ) बाबूलाल परमार, रक्षित केंद्र सीहोर द्वारा 37 वर्ष 05 माह 4 दिवस की सेवा विभाग को प्रदान की गई ।


3- सहायक उपनिरीक्षक(का) गुलाब सिंह रक्षित केंद्र सीहोर द्वारा 43 वर्ष 06 माह 20 दिवस की सेवा विभाग को प्रदान की गई ।

“मैना चौकी प्रभारी बी एल परमार आज हुए सेवानिवृत्त, मैना के बसूली पटेल एवं पार्वती थाना परिवार ने दी भावभीनी विदाई”

मेरी सेवा निवृत्ति के अवसर पर आज आप सब ने जो आत्मीयता,स्नेह के साथ जो स्वागत,सम्मान दिया वास्तव में ये सब आप सब बुजुर्गों का आशीर्वाद ओर छोटो का स्नेह है,जिसे में अपने साथ सुनहरी स्मृतियों के रूप में हमेशा संजो कर रखूंगा।

ये उदगार आज सेवानिवृत्त हुए एसआई मैना चौकी प्रभारी श्री बी एल परमार ने मैना के बसूली पटेल बनपसिंह जी द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में व्यक्त किये। परमार ने कहा मेरे सेवा कार्यकाल में जिस तरह कानून व्यवस्था को बनाने में ग्रामीणों ने मेरा सहयोग किया उसके प्रति सभी का बहुत बहुत आभार,धन्यवाद।


कार्यक्रम में मैना क्षैत्र के सभी प्रतिष्ठित नागरिक,व्यापारी,सभी वसूली पटेल,सरपंच,आदि उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित ख्यात नाम डाक्टर ओ. पी. वर्मा मैना द्वार किया गया ।
आज पार्वती थाने में भी थाना परिवार ने थाना प्रभारी श्री विक्रम आदर्श के नेतृत्व में स्वागत सम्मान के साथ बिदाई समारोह आयोजित किया। एवं थाना परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

error: Content is protected !!