Spread the love

जिले से 8 नायब तहसीलदार एवं एक तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले से एक तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है। सीहोर तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव को सीहोर से विदिशा स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही जिले से नायब, प्रभारी तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, श्री आकाश महंत, सुश्री सुनीता कुमारी, श्री जयपाल उइके, श्री अतुल शर्मा, सुश्री शेफाली जैन, श्री अमित सिंह तथा श्री मुकेश गुप्ता को स्थानांतरण उपरांत नवीन पदस्थापना के लिए भार मुक्त किया गया है।

नायब तहसीलदार सुनीता कुमारी,अतुल शर्मा का स्थानन्तरण

“भौतिकवादी युग में व्यवहारिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा और पाठशाला संस्कार देने वाली दूसरी मां होती है– डॉ बेला सुराणा”

आज के इस भौतिकवादी युग में व्यक्ति के जीवन में जितनी आवश्यकता व्यावहारिक शिक्षा की है ,उससे कई गुना अधिक आवश्यकता जीवन में धार्मिक एवं भारतीय संस्कारों का बीजारोपण करने वाली पाठशाला की है ।धार्मिक संस्कार के बगैर जीवन में विकृति की संभावना रहती है। जितनी तत्परता से माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजते हैं,

उससे भी ज्यादा जरूरी पाठशाला में भेजना समझें। पाठशाला संस्कार देने वाली दूसरी मां है।आज अपने धर्म के मूल संस्कारों के बिना अधिकांश बच्चे धर्म से विमुख हो रहे हैं। सम्यकज्ञान की ज्योति विकसित करने में पाठशाला की अहम भूमिका है। माता-पिता के प्रति श्रद्धा ,कुल का गौरव, धर्म के प्रति लगाव एवं प्राणी मात्र के प्रति संवेदना जगाने का पवित्र मंदिर है पाठशाला।


उक्त बातें श्री महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर गंज के उपाश्रय में संचालित महावीर स्वामी जैन पाठशाला में बहू -बेटियों एवं बच्चों को धर्म अध्ययन कराते हुए समाज की वरिष्ठ मोहन बेन सुराणा एवं डॉ बेला सुराणा ने कहीं। इसी अहो भाव के साथ महावीर स्वामी जैन पाठशाला नजर गंज मंदिर के उपाश्रय में संचालित की जा रही है।

डॉक्टर बेला सुराणा ने बताया कि समकित ग्रुप से जुड़ जाने के कारण पाठशाला में अधिक संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।पाठशाला रात्रि 8 बजे से संचालित की जा रही है, जिसमें समाज की श्राविका बहने ज्ञानदान के पवित्र कार्य में संलग्न है। अतःसमाज जन अधिक से अधिक इस पाठशाला से जुड़े एवं अपने जीवन को सुखमय एवं सफल बनाए।

डॉक्टर बेला सुराना ने बताया कि उनके स्वयं के अलावा समाज की वरिष्ठ मोहन बेन सुराणा, प्रेमा बेन धाड़ीवाल, डॉक्टर चंदा जैन, पदमा बेन कोठारी, रेखा बेन बोहरा अपनी सेवाएं इस पाठशाला में देकर बहू बेटियों एवं बच्चों को धर्म आराधना कराकर धर्म वह संस्कारों का ज्ञान बड़ा रही हैं।

जैन धर्म की पाठशाला

श्रीमती सुराणा ने कहा कि हमारी बहनें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को पाठशाला के माध्यम से संस्कार दे रही हैं। पाठशाला संस्कार देने वाले बच्चों की दूसरी मां है। हमें इनके काम की सराहना करते हुए इनको प्रोत्साहित करना चाहिए। आपने कहा कि यहां की बेटियों के साथ ही महिलाएं भी पठन पाठन में आगे हैं।

पाठशाला बहुत अच्छी तरह से चल रही है। इनको समय-समय पर प्रोत्साहन तो मिलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठशाला संस्कारों की जननी है ,जिन घरों से अभी पाठशाला में बच्चे नहीं आते वे भी अपने बच्चों को पाठशाला भेजें तो आपके बच्चे यहां आकर धर्म की बातें सीख सकेंगे।

मोहर्रम का निकला विशाल जुलूस

नगर में निकला ताजियों का विशाल विसर्जन जुलूस,सुरक्षा के कड़े इंतजाम,कई संस्थाओं,संगठनों ने मोहर्रम कमेटी का किया स्वागत,रात तक विसर्जन होता रहा,आज निकलेगा कतरन का जुलूज़

वर्षो से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज मोहर्रम पर्व के अंतर्गत ताजियों का विशाल विसर्जन जुलूस निकाला। आज प्रातः 11 बजे बाद नगर के पुराना बस स्टैंड से मोहर्रम कमेटी जुम्मापूरा का जुलूज़ बेंड बाजे,ताशे,डीजे के साथ ताजियों का विसर्जन जूलूस शुरू हुआ । आज जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक शामिल हुए। ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आज ताजियों का विसर्जन जुलूस देखने आष्टा पहुचे।

आज पूरे समय जुलूस में प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ मोहर्रम का जूलूस रात करीब 10 बजे रेस्टहाउस के पीछे बने विसर्जन कुंड में ताजियों के विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। आज रात्रि में दोनों मोहर्रम कमेटियों का कतरन का जुलूस निकलेगा।

नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने किया स्वागत

“नपा ने किया मुहर्रम जुलूस का स्वागत”

मुस्लिम धर्मावलंबियों के शाहदत का पर्व मुहर्रम के अवसर पर नगर की मुहर्रम कमेटियो द्वारा जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गल चौराहा पहुंचा जहा नगरपालिका के बैनर तले विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, डॉ सलीम, हिफज्जूर्रहमान भैया मिया, जाहिद गुड्डू, आरिस अली, शेख रईस, अतीक कुरैशी, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, कमलेश विश्वकर्मा, विजय मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा द्वारा मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं अखाड़ो के सदस्यो का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया

“ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे हुआ मोहर्रम जुलूस का स्वागत”

गल चौराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी के नेतृत्व मे सौ से अधिक जूलूस मे चल रहे समाजसेवी जनप्रतिनधी एवं ताजिए बनाने वाले कलाकार वरिष्ठ नागरिको का साफा बांधकर स्वागत किया गया। वही जितेेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि मोहर्रम का यह पर्व इमाम हुसैन की शहादत बलिदान हमे बहुत कुछ सिखाती है। इमाम हुसैन की बताई राह पर चलना चाहिए और उनकी कुर्बानी को कभी नही भूल पाएंगे। स्वागत करने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष जितेद्र शोभाखेड़ी,हरपाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद थे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने किया स्वागत

“संत रविदास समरसता यात्रा की तैयारीयो को लेकर जांगड़ा रविदास समाज आष्टा नगर की बैठक संपन्न”

7 अगस्त 2023 को संत रविदास समरसता यात्रा का भव्य नगर आगमन होगा एवं स्थान स्थान पर पादुका पूजन किया जायेगा। यात्रा की तैयारीयो को लेकर रविदास जांगड़ा समाज की एक बैठक आष्टा नगर के भोपाल नाके पर मोहित ऑटो पार्ट्स रखी गई । जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए राशि जो राशि स्वीकृत की गई

जिसका रविदास जांगड़ा समाज द्वारा मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त किया । उक्त बनने वाले मंदिर का आगामी 12 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सागर में करेंगे । इसके पूर्व पूरे मप्र में 25 जुलाई 2023 से संत रविदास जी समरसता यात्रा एवं पादुका पूजन की पांच उप यात्राएं मध्य प्रदेश निकाली जा रही है ।

जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन द्वारा संत रविदास समरसता यात्रा का स्वागत एवं पादुका पूजन कर रहा है । इसी को लेकर आष्टा नगर में रविदास जांगड़ा समाज द्वारा संत रविदास समरसता यात्रा के आगमन, पादुका पूजन की तैयारी के एक बैठक रखी गई जिसमें समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि समरसता यात्रा एवं पादुका पूजन का भव्य स्वागत एवं पादुका पूजन रविदास जांगड़ा समाज द्वारा किया जायेगा । बैठक में उपस्तिथ


कैलाश बगाना प्रदेश मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने अपने संबोधन में कहा की विधानसभा क्षेत्र आष्टा के सभी नागरिक बंधु 7 अगस्त 2023 समय दोपहर 2:00 संत रविदास समरसता यात्रा आष्टा तहसील कन्नौद रोड रामपुरा जोड़ से प्रारंभ होगी जिसका सिंगार चोरी, खाचरोद, खामखेड़ा जत्रा, कन्नौद मिर्जी,नानकपुर, लसूडिया, पदम श्री से होकर इंदिरा कॉलोनी मंडी गेट कॉलोनी चौराहा बाबा रामदेव मंदिर से होकर आष्टा मानस भवन पहुंचेगी ।

जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा उसके पश्चात दिनांक 8 अगस्त 2023 को प्रातः 8:00 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होगी जो बुधवारा अस्पताल चौराहा भोपाल नाका से होते हुए किलेरामा, सेंधोखेड़ी, वेदाखेड़ी, कोठरी, भाडाखेड़ी,भीलखेड़ी से होकर इछावर सीहोर विधानसभा में प्रवेश करेगी ।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने सभी से निवेदन किया है कि सभी नागरिक बंधु मातृशक्ति युवा जन रामपुरा जोड़ पर पहुंचकर संत रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को भव्यता प्रदान करें एवं संत रविदास जी के पादुका पूजन कर संत जी का आशीर्वाद लें ।

सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संत रविदास जी के चरण पादुका का पूजन करें इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रालाथीया, जगदीश ठेकेदार, मनोहर पचोरी,देवबगस रैकवाल, मोहन रैकवार,राकेश पेंटर,आष्टा नगर से रविदास जांगड़ा समाज के

अध्यक्ष पप्पू रैकवाल, राजेश रैकवाल, धर्मेंद्र रैकवाल, रमेश दामडीया, दिलीप गोयल, मनोहर रैकवाल, जितेंद्र रेकवाल,हेमराज जाटव, मोहन दादा रैकवाल, हेमराज रैकवाल,श्रवण जी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

You missed

error: Content is protected !!