Spread the love

आष्टा । जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यकाल को सफलता पूर्वक 1 वर्ष पुर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्यो की बैठक पत्रकार वार्ता एवम् स्नेहिल कार्यक्रम कोलार डेम रेस्ट हाऊस पर सम्पन्न हुआ । जिसमे उपस्थित होकर सभी वरिष्ठों का स्वागत सम्मान साफे बांध कर श्रीफल भेंट कर किया गया। जिले में जिला पंचायत की ओर से शासन की योजनाओ के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्या वक्ताओं ने कहा कि आज केन्द्र एवम राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है । हम सभी ने मिलकर सीहोर जिले में विकास कार्यों को समय सीमा में पुर्ण करना है और जिले को प्रगति सील बनाना है ।

प्रेस वार्ता में जिला पंचायत की ओर से दिया लेखाजोखा”

लाडली लक्ष्मी योजना हितग्राही 83749,
लाडली बहना योजना हितग्राही 232546
इनको मिल रही हैंसहयता राशि 23,25,46,000 रु
किसान कल्याण योजना के हितग्राही 161700
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 234.22किमी
प्रधानमन्त्री सड़क योजना 1875.53 किमी
प्रधानमन्त्री आवास योजना पात्र हितग्राही 10579 वितरित राशि 26447.50 रु
खाद्यान पात्रता पर्ची लाभान्वित 969092


आयुष्मान कार्ड 856953 उपचार 91421 स्वीकृत 153 .53 करोड़ रुपये
रोजगार मेला सन 2022- 23 लाभार्थी 2435
सी एम रईस स्कूल 09
आंगनवाड़ी संख्या 1415
अंकुर अभियान कुल पंजीकन 28821 कुल पौधे 46251 जीवित पौधे 46251
स्व सहायता समूह 7575 लाभार्थी 86190 कुल राशि 159.50 करोड़ रुपए
कृषक ब्याज माफी योजना 92 करोड़ रुपये
जनसेवा आभियान में प्राप्त आवेदन 78592 ,स्वीकृत आवेदन 77823 आवेदन
जल जीवन मिशन ग्रामों की संख्या 330 परिवारों की संख्या 91 हजार 394
सिंचाई परियोजना 286 सिंचित रकबा 106617
संबल योजना हितग्राही 2 लाख 86 हजार
विधवा पेंशन 32 हजार
वन ग्रामों की संख्या 67 सिखो कमाओ योजना में 8000से 12000 रुपए तक
भू राजस्व विभाग पूरे जिले में पट्टे वितरित किए गए आदि


विभिन्न योजनाओ से पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, इच्छावर के लोकप्रिय विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, सीहोर जनपद अध्यक्ष सुर सिंह बारेला, जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह,वरिष्ठ नेता बाबूसिंह पटेल, जितेंद्र गोड देवजी पटेल, महेंद्र शर्मा ,उमा ओम पटेल, नमिता रघुवीर सिंह, जलज यदुराज सिंह, रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा , बनारस शंकर पटेल, डा सुरेश वर्मा, अवंतिका सुरेश फरेला, संगीता मालवीय, किसान मोर्चा के श्री पाल राठोर, हरेंद्र सिंह ठाकुर, धीरज पटेल, प्रेम मीना, वीर सिंह रघुवंशी, वीर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे

You missed

error: Content is protected !!