Spread the love

आष्टा । जब से मप्र मध्य क्षेत्र बिधुत वितरण कंपनी में ठेका प्रथा अधिकांश क्षेत्र में शुरू हुई तब से ऐसा लग रहा है जैसे बिधुत विभाग को मंडल के अधिकारी-कर्मचारी नही ठेकेदार मंडल को चला रहे है वे इतने दबंग है कि अधिकारियों कर्मचारियों को कुछ समझते ही नही है तो जनता की क्या सुनवाई होगी । आष्टा नगर के बजरंग कालोनी के नागरिक कभी केवल जलने से,कभी बोल्टेज की समस्या से,जब चाहे तब बिजली जाने आने से महीनों से परेशान है।

कई बार मंडल में शिकायत की हर स्तर पर शिकायतों को हवा में उड़ा दिया जाता है। कभी यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है की क्या करे सब काम ठेके पर है,ठेकेदार सुनते ही नही है।

परेशान नागरिको ने आष्टा विधायक को शिकायत की। विधायक कार्यालय से कालोनी की समस्या हल करने को लेकर मंडल को पत्र लिखा ।

मंडल के जिम्मेदारों की हिम्मत की दाद देना होगी कि उन्होंने विधायक के पत्र को हवा में उड़ा दिया। और आज भी बजरंग कालोनी के रहवासी जली केवल,बोल्टेज की समस्या से परेशान है। जब नागरिको ने संपर्क किया तो अधिकारियों का कहना है हमने ठेकेदार को निर्देश दे दिये है,वो काम नही कर रहे हम क्या करे। मतलब मंडल में ठेकेदार भारी है।

You missed

error: Content is protected !!