Spread the love

आष्टा । नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इस आशय के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने –अपने क्षेत्र मे कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाये एवं क्षेत्र मे घटित किसी भी घटना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवीही करें।

इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए । थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 20.10.2024 को आरोपी करण डुमाने नि. इंद्रा कालोनी आष्टा जिला सीहोर द्वारा फरियादी शैलेन्द्र सोलंकी पिता धर्मेन्द्र सोलंकी उम्र 18 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी आष्टा को आरोपी के साथ ढोल बजाने जाने से मना करने की रंजीश पर से आरोपी ने जान से मारने की नियत से फरियादी की गर्दन पर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिस पर से थाना आष्टा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 601/2024 धारा 296,109 बी.एन.एस.2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था । आष्टा पुलिस ने मुखबीर तंत्र और तकनीकी सहायता से फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया ।

जिसे कल दिनांक को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव,उनि. राजेश मालवीय,उनि. अपर्णा भट्ट,प्रआर. अशोक यादव, आर. जितेन्द्र थाना आष्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

You missed

error: Content is protected !!