Spread the love

आष्टा । आज शाम लगभग 7:00 बजे आष्टा अनुविभाग के जावर थाना अंतर्गत इंदौर भोपाल हाईवे पर सोल रिसोर्ट के पास मंदसौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सहकारिता विभाग के युवा नियुक्त हुए कर्मियों के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे

सहकारिता के कर्मियों की एक तूफान गाड़ी क्र MP14 BE 1020 बस क्रमांक MP04 PA 4461 में पीछे से घुस गई । जिसमें तूफान में सवार सभी सहकारिता विभाग के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । इन सभी घायलों को उधर से जा रहे हैं पुलिस वाहन,मोके पर पहुची 108 वाहनों से सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया।

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीहोर एवं भोपाल रेफर किया गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा,सुनीता कुमारी सहित स्थानीय प्रशासन पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

उक्त घटना में जो लोग घायल हुए उनके नाम प्रतिभा द्विवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी रीवा, वीरेंद्र सिकरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर,सुरभी जैन उम्र 25 वर्ष निवासी भोपाल, आयुषी राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वालियर,शैली चक्रधर उम्र 24 वर्ष उदयपुरा रायसेन,ज्योत्सना परमार उम्र 27 वर्ष निवासी मंदसौर,

रेहाना बी उम्र 27 वर्ष चांदगढ़ मंदसौर, तनुजा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी मंदसौर, बरखा उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुरा,नेहा पंवार नीमच,किरण उम्र 26 मंदसौर,हेमन्त चोगने उम्र 54 मंदसौर
है।

इन सभी को सीहोर भोपाल रेफर किया गया है। मौके पर उपस्तिथ कर्मी पुष्पेन्द्र जाट पिता वेंकटेश जाट नीमच ने पुलिस को बताया की हम सभी जिला सहकारी बैंक मंदसौर नीमच की शाखाओं में पदस्थ लिपिक व अन्य कर्मी सहकारिता विभाग में कार्यकर्त है।

बताया जाता है की ये सभी नई नियुक्ति वाले है इनको कल सीएम द्वारा प्रमाण पत्र सौपे जाने के कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल जा रहे थे तभी एक बस ने इनकी तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमे ये सभी 12 लोग घायल हो गए ।

इनका कहना है..
सोल ट्रीट के पास बस जा रही थी,तभी कोई जानवर आ गया उसे बचाने के लिये बस चालक ने ब्रेक लगाया,वही पीछे से उक्त तूफान फोर्स गाड़ी आ रही थी वो बस के पिछले हिस्से में घुस गई घटना में करीब 12 लोग घायल हुए है,आष्टा अस्पताल भेजा है,बस को पकड़ लिया,चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे है-मदन इवने टीआई थाना जावर

You missed

error: Content is protected !!