Spread the love
सभी किराना दुकान पर उपलब्ध “ये ही मांगे”

“यातायात पुलिस आष्टा द्वारा स्कूली वाहनों की चैकिंग कर किया 14000 जुर्माना”

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जहां आम नागरिकों एवं विद्यालयीन छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जा रही है,वही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें अनियमितताओं तथा कागजी कमी के चलते कुल 09 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 14 हजार ₹ समन शुल्क जमा कराया गया।


उपस्थित सभी वाहन चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन हेतु सूचित किया गया तथा अपील की गई कि सभी स्कूली वाहन निर्धारित मापदंडों एवं क्षमता के अनुसार ही वाहन में बच्चों को बैठाएं ,समय समय पर आगे भी उक्त चैकिंग अभियान सतत रुप से जारी रहेगा। उक्त चैकिंग जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्रधान आरक्षक चंदर सिंह, ,जितेंद्र सोनी, कमलेश राय एवं सरदार सिंह स्टॉफ उपस्थित रहा।

“महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले आरोपीगण को किया आजीवन कारावास एवं अर्थदण्‍ड से दण्डित

सीहोर जिले के थाना शाहगंज में अप.क्र.-282/2020 धारा- 376-डी, 342 भादवि एवं 3 (ii)(v) एस.सी/एस.टी.एक्‍ट माननीय न्‍यायालय श्री सुरेश सिंह , विशेष न्‍यायाधीश (एट्रोसिटी एक्‍ट) जिला सीहोर के द्वारा अभियुक्‍तगण शिवराज चौहान पिता जगदीश प्रसाद,

नगीन डोंगरे पिता किशोरीलाल नि. शाहगंज, उमाशंकर वर्मा पिता केसरी, मुकेश अहिरवार पिता रामदास अहिरवार, भूरा केवट पिता मदनलाल केवट सभी निवासीगण बनेटा प्‍लाटा, शाहगंज, जिला सीहोर को धारा 376-डी, 342 भादवि एवं धारा 3(i)(v) एससी/एसटी एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 11-11 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से किया दण्डित।

दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 01/01/2020 को फरियादिया/पीडिता के पति गांव से बाहर मजदूरी करने गये थे उसी समय पास के गांव के ठेकेदार शिवराज और उनके दोस्‍त उसके गांव में सड़क बनवाने के लिए आए थे तो पीडि़ता वहीं मजदूरी करने लगी और तीन-चार दिनों तक मजदूरी की और फिर पीडिता ने उसने मजदूरी छोड़ दी। दिनांक 10/01/2020 को जब पीडिता अपने घर पर अकेली थी तो रात कि करीबन

11:30 बजे शिवराज चौहान, उमाशंकर,उसके घर आए और कहा कि रोड तक चलो तो तुम्‍हारी मजदूरी के पैसे दे देते हैं। जब वह अपने पैसे लेने गई तो शिवराज और उसके और भी दोस्‍त नगीन, मुकेश, भूरा मोटर साइकल पर खड़े थे। शिवराज उसे मोटरसाइकल पर बैठाकर भार्गव जी के खेत के पास वाले गैस के गोदाम में ले गए और वहां पर शिवराज, रामबाबू उर्फ उमांशंकर ने बारी-बारी से जबरदस्‍ती बलात्‍कार किया।

न्यायालय का आया फैसला..

घटना के बाद पीडिता गर्भवती हो गई । फरियादिया की उक्‍त शिकायत पर से थाना शाहगंज में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांकथाना- शाहगंज, अप.क्र.-282/2020 धारा- 376-डी, 342 भादवि एवं 3 (ii)(v) एस.सी/एस.टी. एक्‍ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा चिन्हित श्रेणी में लिया गया,

प्रकरण का अनुसंधान एसडीओपी बुदनी ने किया था। जिला अभियोजन कार्यालय सीहोर में पदस्‍थ प्रभारी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री सविता पनिका एवं विशेष लोक अभियोजक (एट्रोसिटी एक्‍ट) श्री नारायण सिंह मेवाड़ा ने न्‍यायालय के समक्ष शासन का पक्ष रखा।

“प्राइवेट एवं शासकीय विद्यालयों/ कालेजों के संचालकों की बैठक”

थाना भैरूंदा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 28/07/23 को 11:00 बजे
जनपद कार्यालय में एसडीओपी भेरुंदा आकाश अमलकर, थाना प्रभारी सुश्री कंचन सिंह, बीआरसी, विजय पवार,की उपस्थिति प्राइवेट स्कूल शासकीय स्कूल, शासकीय कॉलेज के संचालकों की मीटिंग ली गई ।

जिसमें यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशों दिए गए एवं उसका कड़ाई से पालन करने हेतु बिंदुवार जानकारी दी गई ।
(1) स्कूल,कॉलेज में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी बच्चों का लर्निंग लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिए
(2) बच्चे बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं
(3) स्कूल संचालक बसों में सीसीटीवी कैमरे ,अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड किट , वाहनों का बीमा फिटनेस एवं बस में स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रखें


(4) वाहनों के बीमा, फिटनेस संबंधी कागजात पूर्ण होना चाहिए
(5) शिक्षक स्वयं दो चक्का वाहन में हेलमेट लगा कर और चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाए एवं एसडीओपी भेरूंदा , एसएचओ भेरूंदा, बीट प्रभारी , कंट्रोल रूम एवं महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर बस एवं शासकीय ,स्कूल कॉलेज पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने हेतु निर्देश दिया गया

You missed

error: Content is protected !!