Spread the love

सीहोर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस के हित में की गई घोषणाओं के लिए सलकनपुर हेलीपैड पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी की उपस्थिति में जिले के पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया।

“मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस हित मे ये की प्रमुख घोषणाएं”

सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा।

आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जाएगा।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान दिया जाएगा

नि:शुल्क भोजन भत्ता की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जाएगी।

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।

सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जाएंगे।

सलकनपुर स्थित हेलीपैड पर सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,कमिश्नर माल सिंह भयड़िया,आईजी अभय सिंह, डीआईजी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

You missed

error: Content is protected !!