Spread the love

सीहोर/आष्टा । जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 3.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 4.0, जावर में 5.0, इछावर में 2.0, भैरूंदा में 9.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 3.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कन्नौद मिर्जी की धामनी नदी में अल सुबाह आई बाढ़


आज प्रातः ग्रामीण क्षेत्रो में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर छोटे बड़े नाले,नदियों को उफान पर ला दिया। प्रातः हुई भारी बारिश से सिद्दीकगंज क्षेत्र के कन्नौदमिर्जी ग्राम की धामनी नदी में बाढ़ आ जाने से घंटो ग्राम का अन्य ग्रामो से संपर्क टूटा रहा। वही पपनाश नदी में भी तेजी से पानी बढ़ने से पपनाश नदी के छोटे पुल पर पानी आ जाने से आष्टा मुगली मार्ग बंद हो गया। वही पार्वती नदी का भी जल स्तर काफी तेजी से बढ़ा।

पपनाश में बाढ़, छोटा पुल डूबा,रास्ता हुआ बन्द

“जिले में 01 जून से 28 जुलाई तक 620.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में 01 जून से 28 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 620.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 773.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त

पार्वती नदी में तेजी से बढ़ा जल स्तर

जानकारी के अनुसार 01 जून से 28 जुलाई 2023 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 559.4, मिलीमीटर, श्यामपुर में 489.7, आष्टा में 585.0, जावर में 656.0, इछावर में 628.0, भैरूंदा में 676.4, बुधनी में 693.2 तथा रेहटी में 696.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

You missed

error: Content is protected !!