Spread the love

कांग्रेसियों ने लिया संकल्प बोले मिलकर करेंगें पार्टी का काम
पर्यवेक्षकों ने चारों विधानसभाओं के दावेदारों से की चर्चा,ऐसी क्यो करना पड़ी बैठक,बड़ा प्रश्न.?”

क्या इस पर सभी खरे उतरेंगे,बड़ा प्रश्न..?

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें पर्यवेक्षकों के साथ जिले की चारों विधान सभा सीटों के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव और सह प्रभारी प्रवीण सक्सेना ने विधान सभा टिकिट दावेदारों और संगठन के पदाधिकारियों से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की।

इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पर्यवेक्षकों के सामने संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकिट देगी, सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ईमानदारी से पूरी निष्ठा के साथ उस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। कांग्रेसियों ने एक जुट होकर एक स्वर में कहा कि पंजा ही हमारा प्रत्याशी है। पंजे के लिए ही हम वोट मांगेंगे।

इस दौरान पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा ने कहा कि पूरी ताकत के साथ एक जुटता के साथ चुनाव लड़ना है। क्योंकि यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। सीहोर जिले कांग्रेस संगठन की एक जुटता देखकर प्रसन्नता हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा बलवीर तोमर ने कहा कि एक जुट और मजबूती के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी। और जिले की चारों विधान सभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। संगठन का लगातार विस्तार हो रहा है। कांग्रेस की विचार धारा से लोग जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, संगठन प्रभारी राजाराम बड़ेभाई, वरिष्ठ नेता महेश राजपूत, राजू राजपूत, राजेन्द्र ठाकुर,मेघा परमार,तुलसीराम पटेल,हरपाल ठाकुर,शशांक सक्सेना, राजीव गुजराती,रघुवीर दांगी, डा हेमंत वर्मा, गुलाब बाई ठाकुर,

नरेन्द्र खंगराले, शमीम अहमद, कलीम पठान, जाहिद गुडडू , गणेश तिवारी, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, केके रिछारिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब ये चर्चा शुरू हो गई है की आखिर कांग्रेस को ऐसी बैठक क्यो करना पड़ी.?

“भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव कामिनी भट्ट का आष्टा विधानसभा दौरा,पंकज नाकोडा प्रभारी एवं पार्षद अंजनी चौरसिया सह प्रभारी नियुक्त,बैठक में कार्यक्रम की बनी रूपरेखा”

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव कामिनी भट्ट का 1 अगस्त 2023 को एक दिवसीय आष्टा विधानसभा दौरा कार्यक्रम तय हुआ है । महिला मोर्चे की संगठनात्मक राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रवास के दौरान आयोजित सभी तय कार्यक्रम गरिमा मय उपस्तिथि के साथ संपन्न हो के लिये जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल की सहमति से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिये भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक


पंकज नाकोडा को कार्यक्रम प्रभारी एवं पार्षद अंजनी चौरसिया को सह प्रभारी नियुक्त किया । सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सौपे गये कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा जिला महिला मोर्चे की अध्यक्ष ऋतु आनन्द जैन के निवास पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री कामिनी भट्ट के आष्टा दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गई।

प्रभारी पंकज नाकोडा एवं सह प्रभारी पार्षद अंजनी चौरसिया ने बताया कि आज बैठक में आष्टा नगर मंडल की अध्यक्ष प्रिया नीलेश खंडेलवाल,सभी बहनो की बैठक हुई बैठक में मुख्यरूप से नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,मोर्चे की जिला अध्यक्ष ऋतु आनन्द जैन,विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा उपस्तिथ रहे । 1 अगस्त को कामिनी भट्ट आष्टा विधानसभा के प्रवास पर आयेंगी आष्टा से वे जावर जायेंगी वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्राम खड़ी जाएंगी,

यहा से आष्टा आयेंगी जनपद में कार्यक्रम में शामिल होंगी,यहा से वे ग्राम कोठरी पहुचेंगी यहा कार्यक्रम में शामिल हो कर सीहोर रवाना हो जायेंगी। सभी निर्धारित कार्यक्रम सुचारू रूप से गरिमामय उपस्तिथि के साथ संपन्न हो इसलिए प्रभारी पंकज नाकोड़ा

, जिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु जैन,हेमकुंवर मेवाडा,अंजनी चौरसिया ने समस्त महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष,महिला मोर्चा की सभी सदस्यों को 1 अगस्त को आयोजित समस्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। राष्ट्रीय महामंत्री कामिनी भट्ट 2 अगस्त को इछावर,सीहोर विधानसभा के प्रवास पर रहेंगी

“मदिरा के अवैध परिवहन में राजसात 24 वाहनों के निवर्तन
स्वीकृत उच्चतम टेण्डर आफॅर के रूप में कुल 15 लाख 50 हजार से अधिक की राशि प्राप्त”

आबकारी अधिनियम-1915 के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा एवं राजसात किए गए 24 वाहनों के निवर्तन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाकर निर्वतन कार्यवाही के दौरान 12 राजसात आरक्षित रूपये 9 लाख 36 हजार के 54 टेण्डर प्राप्त हुए। जिनमें से 11 वाहनों के के विरूद्ध स्वीकृत उच्चतम टेण्डर आफॅर के रूप में कुल 15 लाख 50 हजार से अधिक की राशि प्राप्त कर 65.66 प्रतिशत अधिक राशि रूपये प्राप्त हुए है।

कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री आशीष तिवारी, सुश्री अर्चना अहीर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं श्री सी.एल. मधुकर, आबकारी अधिकारी सहित सभी टेण्डरदाता व आबकारी विभाग का समस्त स्टाफॅ उपस्थित रहे।

“जय जिनेंद्र महिला मंडल ने किया भक्तांबर जी का पाठ धार्मिक गेम्स भी कराए गए”

जय जिनेंद्र महिला मंडल द्वारा अपना प्रत्येक माह किया जाने वाला भक्तांबर जी का पाठ की लाभार्थी श्रीमती मधु महेश कासलीवाल परिवार रहा ।उनके निवास पर सभी ने भक्ति भाव के साथ भक्तांबर जी का पाठ का गायन किया ।

वही धार्मिक गेम्स भी कराए गए ,जिसमें विजेताओं को श्रीमती कासलीवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। जय जिनेंद्र महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता अष्टपगा ने बताया कि मंडल का भक्ताबंर जी का पाठ प्रत्येक माह एक सदस्य के निवास पर आयोजित किया जाता है।

इस माह का पाठ श्रीमती मधु महेश कासलीवाल के निवास पर किया गया, जिसमें भगवान आदिनाथ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी ने भक्ति भाव से पाठ एवं आराधना की ।साथ ही आरती भी भक्ति भाव के साथ की गई। गेम्स भी खिलाएं गए जिसमें विजेता श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती संगीता सेठी एवं श्रीमती उषा सेठी रही। इन सभी विजेताओं को श्रीमती मधु कासलीवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

“शिव पालकी यात्रा की सफलता हेतु भगवान श्रीगणेश के श्री चरणों में भेट किया प्रथम आमंत्रण”

पालकी यात्रा चल समारोह की सफलता हेतु प्रथम आमंत्रण श्री चिंतामन सिद्ध गणेश जी,सिद्धपुर,सीहोर के चरणों में भेट किया गया। आज बुधवार को शिव पालकी यात्रा की सफलता हेतु श्री सिद्धेश्वर मंदिर समिती के संस्थापक किशोर कौशल, अध्यक्ष प्रदीप चौहान, चल समारोह संयोजक प्रवीण तिवारी, कोषाध्यक्ष आर. सी. जैन, संरक्षक हरीश अग्रवाल,


शंकर प्रजापति, सुनील दुबे, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप समाधिया, ,समाज सेवी ललित जैन, विपुल चाङंक, हिमेश पारिख आदि के द्वारा सिद्धपुर के सिद्धेश्वर गजानन महराज के श्री चरणों में ताम्रपत्र पर लिखित आमंत्रण भेंट किया। ज्ञात हो कि 21 अगस्त को सिद्धेश्वर मंदिर से निकलने वाली शिव पालकी चल समारोह मे सानिध्य आषीश की विनती की । इस बार शिवलपालकी की भव्यता हेतु जोरदार तैयारी चल रही है

जनहित में जारी “आष्टा हैडलाइन”

“परमार समाज की महिलाओं ने की क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख-समृद्धि के लिए 30 किलोमीटर पदयात्रा”

क्षेत्र की सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश को लेकर ग्राम बामूलिया सहित आस-पास क्षेत्र की महिलाओं ने करीब 30 किलोमीटर पदयात्रा की। इस संबंध में परमार समाज के विष्णु परमार रोलूखेड़ी ने बताया कि बुधवार को ग्राम बामूलिया से करीब पांच दर्जन से अधिक महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची थी, इसके पश्चात छावनी स्थित जगदीश मंदिर पर करीब एक घंटे तक भजन-कीर्तन किया।

सभी किराना दुकानों पर उपलब्ध

परमार समाज महिला मंडल की ओर से पचामा निवासी श्रीमती सुनीता परमार ने बताया कि इन दिनों सावन और अधिक मास चल रहा है। इस वर्ष महिलाएं ग्राम बामूलिया में एकत्रित हुई थी, इसके पश्चात शहर के गणेश मंदिर और जगदीश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर जगदीश मंदिर पर परमार समाज की ओर से तुलसी राम पटेल, मुकेश पटेल, सुहागमल पटेल, विष्णु प्रसाद, अर्जुन सिंह परमार, विकास परमार, सतनारायण सेठ, अवधेश परमार, अवधनारायण परमार, पंडित रोहित व्यास, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

You missed

error: Content is protected !!