आष्टा । दो दिन पूर्व आष्टा नपा के वार्ड क्रमांक 8 में रातों रात गुपचुप तरीके से हुए कई अवैध नल कनेक्शनों का मामला सोशल मीडिया,समाचार पत्रों में छपने के बाद नपा सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया ने संज्ञान लेते हुए पहले सादल बल के पहुच पूरे मामले को देखा।
मामला सामने देख आज एक्शन लिया और सीएमओ पूरे अमले के साथ वार्ड 8 में पहुचे,सभी अवैध पाये गये करीब 11 कनेक्शनों को विच्छेद करने की कार्यवाही की। नपा के जल विभाग के अमले ने सभी अवैध हुए कनेक्शनों को काट दिये। जो 11 अवैध कनेक्शन मिले थे
सीएमओ परसानिया ने बताया उसमे से दो लोगो ने मोके पर ही नये कनेक्शन करने की राशि 3-3 हजार जमा करवाये ओर उनके कनेक्शनों को वैध किया गया। इस मामले में सीएमओ ने बताया की मीडिया से संज्ञान में आने के बाद आज सभी के खिलाफ कार्यवाही की है। अभी इस मामले में ओर कार्यवाही की जायेगी।