आष्टा । आष्टा नगर पालिका नित नये नये कारनामो के कारण हमेशा चर्चाओं के साथ सोशल,प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छाया रहता है। अब कल से एक बार फिर आष्टा नगर सोशल मीडिया में छाया है। आष्टा नगर पालिका के वार्ड क्र 8 में हाल ही में दो चार दिनों में वार्ड के अंदर गलियों में बड़ी संख्या में हुए नल कनेक्शनों का एक वीडियो नगर के वार्ड क्र 12 की पार्षद अनिता कालू भट्ट ने सोशल मीडिया पर जारी कर कई प्रश्न खड़े कर दिये है।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ उसमे स्पष्ट रूप से नजर आ रहे है की उन गलियों में हाल ही में ये सभी नल के कनेक्शन ताजे ही हुए है। इस वीडियो के जारी होने के बाद नगर पालिका जागी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद
सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया,इंजीनियर प्रमोद कुमार साहू सादल बल के नगर पालिका के अमले के साथ पहुचे,वे भी वार्ड 8 की उन गलियों में नल के बड़ी संख्या में कनेक्शन देख दंग रह गए ।
अब यह मामला बड़ी जांच का विषय है । नपा को चाहिये कि वो इस मामले की जांच करे और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही के साथ दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिये। नपा को चाहिये इस मामले में वो जांच के बिंदु तय करे। जांच के लिये नपा को जिन बिंदुओं पर जांच करना चाहिये वो ये हो सकते है जैसे,जिन घरों में कनेक्शन हुए उनकी सूची बने,क्या इन लोगो ने आवेदन किये थे या पुराने कनेक्शनों को शिफ्ट किये है,नल कनेक्शनों की इनकी फाइल देखी जाये,
क्या नपा ने स्वीकृति दी है,क्या नल कनेक्शन के लिये निर्धारित शुल्क जमा हुआ है,जो कनेक्शन हुए वो किसने किये,क्या जो कार्य हुआ वो नियमानुसार हुआ है या अवैध,अगर पूरा कार्य अवैध हुआ है तो इसका मास्टर माइंड कौन है.? जो भी हो अगर ये पूरा मामला अवैध हुआ है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज हो.? ओर अगर सब कुछ सही ठीक हुआ है तो इस मामले की जानकारी लिये बिना नपा पर आरोप लगाने,उसे बदनाम करने वालो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित होना चाहिये.!
इनका कहना है..
कल सूचना,जानकारी मिलने पर सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया में स्वयं,जल विभाग के लोग मोके पर पहुचे,जो कनेक्शन हुए वो पुराने है,गंदे पानी की शिकायत पर शिफ्ट किये है,क्योकि उक्त मार्ग का रोड बनना है,पुनः ना खोदना पड़े,हम इसकी जांच करा रहे है,की इसमें कोई बिना परमिशन के नया कनेक्शन तो नही हुआ है। अगर हुआ होगा तो विच्छेद की कार्यवाही करेंगे । नपा की बैठक में सभी वार्डो में पांच पांच सार्वजनिक कनेक्शन भी स्वीकृत किये है-प्रमोद कुमार साहू इंजीनियर नपा आष्टा