Spread the love

सीहोर। रविवार को सीहोर में अल्पसंख्यक कांग्रेस का जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित हुए वही पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी एवं अन्य नेताओं ने जो कहा क्या इसे कांग्रेस से,कांग्रेस में बगावत की शुरुआत माने.? कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद आज जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार


25 जून को सीहोर के तुलसी गार्डन में सीहोर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गवर्नर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरेशी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपचंद यादव, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री सय्यद साजिद अली, हेदर यार खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी लतीफ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमबन्धु शर्मा, भैया मियां वरिष्ठ पार्षद,सम्मेलन में उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम पूर्व गवर्नर अजीज कुरेशी एवं अतिथियों का अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ नेताओं ने हार-फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश व जिले के वरिष्ठ अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए। सम्मेलन को पूर्व गवर्नर अजीज कुरेशी, दीपचंद यादव, हेदरयार खान, युवा नेता मोहसीन अली भोपाल, जफरलाला, जाहिद गुड्डु, कार्यक्रम के आयोजक शमीम अहमद, कुतुबुद्दीन शेख, पूर्व पार्षद रिजवान पठान, डॉ. अनीस खान, पूर्व पार्षद इदरिस मंसूरी, मुबारिक अली,

हमीद बेग बुधनी, फारूक नसरूल्लागंज, मो.सलीम शाहगंज, अहमद खाँ इछावर, पार्षद इख्तेदार अहमद मुन्नु पार्षद, जुनेद उर्फ सोनू पार्षद, इमरान खान, रईस पार्षद, सोहेल मिर्जा, डॉ.इजाज, नईम भाई आष्टा, हाजी लतीफ श्यामपुर, अफजल पठान, पार्षद मुस्तफा अंजुम, सनव्वर खान, अहमदपुर, तमकीन अली बहादुर, अफजल पठान अहमदपुर, वसीम अली ग्वालियर, मेहफूज कुरेशी बंटी सहित अनेक लोगों ने सम्मेलन को संबोधित किया।

इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में मंच पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरेशी को कांग्रेस की वर्तमान कार्यप्रणाली से अवगत् कराते हुए कहा कि वर्तमान सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस की विचारधारा व सिद्धांतों के विपरीत कार्य कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों को नजर अंदाजी कर भाजपा के ऐजेण्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में सीहोर जिला कांग्रेस काफी कमजोर हो गई है। वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष जो कि नगर निकाय व पंचायत चुनाव में अपने नेतृत्व में कांग्रेस को जीत नही दिला सके हैं।

उनकी कार्यकप्रणाली के कारण उन्होने कांग्रेस विचारधारा वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस विचारधारा वाले फूल छाप कांग्रेसियों को संगठन को महत्व दिया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व गवर्नर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरेशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग,धर्म को साथ लेकर चलने वाली गांधीवादी विचारधारा की पार्टी है। वर्तमान समय में राहुल गांधी, सोनिया गांधी देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश दे रहे हैं।

दुर्भाग्य की बात है कि सीहोर जिले में सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संघ विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे जिलाध्यक्ष को तत्काल कांग्रेस के पद से मुक्त करना चाहिये। अल्पसंख्यक एवं गरीब कांग्रेस का मतदाता किसी का गुलाम नही। सीहोर विधानसभा से पूर्व में भी मुस्लिम वर्ग के प्रत्याशी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया और जनता ने विश्वास व्यक्त कर विधानसभा में चुनकर भेजा है।

अल्पसंख्यक वर्ग को अधिक से अधिक विधानसभा टिकिट दिया जाना चाहिये। सीहोर विधानसभा में अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका में है। कांग्रेस को हमने अपने खून पसीने से सींचा है। इसे हम बर्वाद नही होने देगें। सीहोर विधानसभा से अल्पसंख्यक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिये।

पूर्व महापौर दीपचंद यादव ने अल्पसंख्यकों की मांग को जायज करार देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी है, उन्हें संगठन के साथ-साथ विधानसभा में भी उचित स्थान दिया जाना न्याय संगत होगा। ऐसे आरएसएस विचारधारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद पर बने रहना कांग्रेसहित में नही उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिये और सीहोर विधानसभा अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा है, यहाँ पर किसी साम्प्रदायिक व्यक्ति को टिकिट देने की बजाय मुस्लिम समाज के नेता को कांग्रेस प्रत्याशी बनाना चाहिये इस मांग का मैं समर्थन करता हूं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी शमीम अहमद ने सम्मेलन में प्रस्ताव रखे कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरएसएस विचारधारा के हैं, जिसके कारण जिले में अल्पसंख्यक, दलित अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग के मतदाता कांग्रेस से दूर हुए हैं, जिसके कारण गत् पंचायत और नगरीय चुनाव में कांग्रेस का जिले में सफाया हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जानबूझकर शाहगंज नगर पंचायत एवं सीहोर का एक वार्ड भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में निर्विरोध करा दिये तथा भाजपा समर्थक लोगों को नगरीय चुनाव में टिकिट दिये गये।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष को हटाकर किसी सेक्यूलर व्यक्ति को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। सीहोर विधानसभा से अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता टिकिट मांग रहे हैं, सबको अधिकार है परन्तु कुछ ऐसे लोग भी सेक्युलर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩा चाहते हैं, जिनकी विचारधारा साम्प्रदायिक है, जिन्होने हमेशा अल्पसंख्यक समाज का दमन किया है और आज भी आरएसएस विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं तथा जिले में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराने के लिये साम्प्रदायिक संगठन के नेताओं को साथ रखकर घूम रहे हैं।

ऐसे व्यक्ति को टिकिट कांग्रेस से नही दिया जाये तथा सीहोर विधानसभा में 50 हजार से अधिक अल्पसंख्यक नेताओ में से ही टिकिट दिया जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। उपस्थित समस्त नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस मांग का समर्थन किया। सम्मेलन में सीहोर, श्यामपुर, दोराहा, एहमदपुर क्षैत्र तथा शाहगंज, बुधनी, रेहटी, नसरूल्ला गंज, इछावर, आष्टा जावर, मेहतवाड़ा सहित समस्त जिले प्रदेश के अन्य जिलों से सेकड़ों अल्पसंख्यक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अनीस कुरेशी तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार डॉ.अनीस खान ने व्यक्त किया। अल्पसंख्य्यक कांग्रेस के नेताओंं द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में अभी तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से कोई अधिकृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है

You missed

error: Content is protected !!