आष्टा । भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय मानस भवन में मोर्चो के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने आष्टा आए मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी श्री रामशंकर कठेरिया सांसद, सम्मेलन के पश्चात आष्टा नगर के दो वरिष्ठ जनसंघ के नेताओं के निवास पर पहुंचे
तथा वरिष्ठ जनसंघी नेता सुजानमल जैन एवं अवधनारायण सोनी का भारतीय जनता पार्टी की ओर से कमल पुष्प अभियान के तहत स्वागत और सम्मान कर उनके परिजनों से मिले चर्चा की एवं उनके परिजनों के साथ बातचीत की । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलस्टर प्रभारी सुरेश आर्य,
देवास शाजापुर लोकसभा के प्रभारी अरुण भीमावत, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, महा जनसंपर्क अभियान के जिला प्रभारी धारा सिंह पटेल, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्तिथ थे।