Spread the love

आष्टा । अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला बुधवारा सीएम राइस कैम्पस 2 में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना त्रिपाठी एवं अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने की।

न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना त्रिपाठी ने विस्तार से मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझाया घरेलू हिंसा व पास्को एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि किस तरह उक्त मामलों की शिकायत दर्ज की जाती है इस अवसर पर त्रिपाठी मैडम ने भारत के संविधान के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजपूत ने छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने को कहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार गुठानिया ,राजीव सारसिया, हेमंत मेवाड़ा, कासिम खान ,संतोष वर्मा ,नीतू चौरसिया, संघमित्रा धासू, रफत जहां कुमेर सिंह ठाकुर, अमर सिंह चौहान, सतीश यादव ,अनिल मालवीय सहित पालक उपस्थित हुए।

You missed

error: Content is protected !!