आष्टा ।श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा की एक बैठक आष्टा में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता महंत श्री राघोदास बैरागी ने की, कार्यक्रम में विशेष अतिथि कमल बैरागी, सीताराम दास बैरागी, राकेश बैरागी पत्रकार, महंत हरि दास बैरागी (अलीपुर),महंत मोहन दास बैरागी (जावर), भगवान दास बैरागी सेठगुराडिया, समाज अध्यक्ष निर्मल बैरागी शिक्षक,की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती जी एवं जगत गुरु श्री रामानंदाचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक प्रारंभ की गई । बैठक में अध्यक्ष एवं विशेष अतिथियों का समिति के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया । बैठक में पुजारियों की मांगो के संबंध में पुजारी संघ का गठन किया गया। आगामी सत्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने एवम साथ ही जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई जाने पर आम सहमति बनाई गई ।
बैठक में संतोष वैष्णव आष्टा, राजेश बैरागी, मनोहर बैरागी (मनु), ब्रज मोहन बैरागी,विष्णु दास बैरागी (गणेश मंदिरआष्टा), सुनील बैरागी, के. डी. बैरागी, मोहन दास बैरागी, विष्णु दास बैरागी आदि उपस्तिथ रहे। अंत में सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त समिति अध्यक्ष श्री निर्मल बैरागी ने किया।