Spread the love

कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने का किया दावा

सीहोर/आष्टा । जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ आते है।

रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के धाम पहुचने का दावा किया गया जिन लोगो ने यहां पर आकर दर्शन किए । इसके अलावा 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति के सेवादारों ने क्रमानुसार रुद्राक्षों का वितरण किया। यहां पर स्थापित शीला पर भी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की।


भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मोत्सव के मौके पर शिला को स्थापित किया गया है। कुबेरेश्वरधाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और उनको समिति के द्वारा रुद्राक्षों का वितरण किया जाता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले आयोजन और सावन सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के निर्देश पर समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य के द्वारा की जा रही है।

गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आऐंगे। इसके लिए व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। समिति और प्रशासन सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से व्यवस्था की जाएगी।

“भाजपा ने मनाया आपातकाल काला दिवस”

भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर व सभी मोर्चों के द्वारा आज टाउन हॉल सीहोर में जिला मुख्यालय पर रविवार 25 जून 1975 को स्वर्गीय इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा देश में जो आपातकाल लगा कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी । आपातकाल में जनसंघ व विपक्ष दल पर प्रतिबंध लगाया गया था। अत्याचार किए गए थे ।

उसको लेकर आज एक वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से सभी युवा साथियों को बताया गया कि उस समय की सरकार का रवैया किस तरह तानाशाही रवैया था। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

जिसमें मान सिंह पवार, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया, ब्रज मोहन सोनी, सुरेश दयाल, गोपाल सोनी का भाजपा के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले , भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, अनूप चौधरी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र राय, दीपांशु राठौर, सोनू चौहान, बृजेश चौहान, सत्यम राठौर, विजय यादव, रामकृष्ण मीणा, नीरज, विशाल, रोहित सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“हिंदू उत्सव समिति ने किया चल समारोह का स्वागत”

सिद्धपुर माँझी आदिवासी समाज संघ (माझी पंचायत) द्वारा नगर में आयोजित किए गए भव्य चल समारोह का स्थानीय अटल चौक के पास हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वागत किया। इस अवसर पर युवा नेता रघुवीर सिंह दांगी द्वारा चल समारोह अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज जनों का साफा बांधकर एवं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता पुष्पमाला भगत सिंह तोमर राजेंद्र नागर, सुनील दुबे, संतोष सिंह , पूरण शाक्य, दिलीप गांधी, आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सिद्दीकगंज के युवा अभिषेक का वायुसेना में हुआ चयन

सिद्दीकगंज के चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज के युवा अभिषेक पिता अनिल सेठ का चयन वायुसेना मे होने पर ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दे कर स्वागत किया। वायुसेना में चयन होने पर अभिषेक सेठ ट्रेनिंग पर रवाना होने के पूर्व ग्राम के बडे बुजुर्गों और युवा साथियो ने विदा किया गया ।

इस दौरान ग्राम के युवाओ द्वारा बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम के पुर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा, रामनरायण सेठ(CISF), महेश सेठ, सुनिल सेठ, पंकज ठाकुर, विजेन्द्र वर्मा, बंटी पटेल, सुमित पटेल, विकास वर्मा, लोकेन्द्र बिंजवा, रवि वर्मा, नरेश सेठ, त्रिलोक ठाकुर, चंद्रप्रकाश वर्मा, जितेन्द्र भाटी, पवन जैन, विशाल, दीपांशु, कल्लू, केदार बागवान आदि उपस्थित रहे और सभी ने साफा बांध कर और पुष्प माला पहना कर स्वागत किया ।

कबड्डी के खिलाडियों में खुशी का माहौल,प्रैक्टिस-खेल हेतु मिली मैट, विधायक ने की भेंट

ग्रामीण खिलाडियों की प्रतिभाओं को उभारने के लिये सरकार,खेल विभाग लगातार सुविधाओ का विस्तार कर रहा है। आज ग्राम मैना में 3 लाख की लागत की मैट कबड्डी के खिलाड़ियों को उनकी मांग पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने प्रदान की गई।
निश्चित रूप से यही खिलाडी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके गांव के साथ साथ प्रदेश और देश में नये नये आयाम व कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


इस दौरान साथ में जितेंद्र आजाद ,अखिलेश वर्मा,राहुल बारोड़ ,संतोष वर्मा ,चंदर वर्मा ,दीपक वर्मा एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

“वाहन की टक्कर से बिधुत पोल हुआ क्षतिग्रस्त, घण्टो रही बिजली बंद”

आज प्रातः आष्टा के अलीपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा घटने से बच गया। हुआ यूं की आज प्रातः कोई अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल को टक्कर मार दी जिसमे पूरा पोल तेडा हो गया,घटना के वक्त सुबाह का समय होने से मार्ग सुनसान था जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई। मण्डल के जेई योगेश साहू ने बताया सूचना मिलते ही मण्डल का स्टाफ मोके पर पहुचा, सप्लाय बन्द कर सुधार कार्य कर पोल को बदला गया।

You missed

error: Content is protected !!