Spread the love

भैरूंदा । नगर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद अनुपम गौड़ ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में चयनित हितग्राहियों को घर घर जाकर स्वीकृति पत्र सौंपे।

पार्षद ने हितग्राहियों को इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनो का आर्थिक संबल बढ़ाया है, बहन आत्मसम्मान से जीवन यापन कर सके इसीलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है।

यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।

You missed

error: Content is protected !!