Spread the love

आष्टा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 17 स्थित आंगनबाड़ी में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वीकृति पत्र वितरण का शिविर लगाया गया। शिविर में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,वार्ड पार्षद श्रीमती अंजली चैरसिया अतिथि के रूप में मौजूद थे।
स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 500 से अधिक मातृशक्तियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

नगरपालिका द्वारा लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जहां भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है, वहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से नागरिकों को योजना से जुड़ने के लिए आकर्षित किया जा रहा है। शिविर के दौरान भाजपा के युवा नेता पार्षद प्रतिनिधि विशाल चैरसिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उपस्थितजनों ने जन्मदिन मना कर बधाई देते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया तथा उनके दीर्घायु जीवन की प्रभु से कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु जैन,संध्या बजाज,जुगलकिशोर मालवीय,हेमंत सोनी,माखन कुशवाह,गिरजा कुशवाह,दीपक मारूति,बबली कुशवाह,पवन वर्मा, विजय मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!