Spread the love

आष्टा । भीषण गर्मी को देखते हुए आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पक्षियों को पानी पीने के लिए अनेको पेड़ो पर सकोरे बांधे और प्रतिदिन पानी भरने का भी संकल्प लिया । पर्यावरण संरक्षण के लिए पक्षियों का होना नितांत आवश्यक है। राजपूत ने बताया की पक्षियों को पानी पिलाने से जब पक्षी
घर के आंगन और बालकनी में आने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा भी आती है।


पक्षियों को भोजन और पानी देने से कुंडली में यदि राहु-केतु वक्री हैं, तो उनकी स्थिति में सुधार होता है। …
पक्षियों को पानी देने से आप पुण्य अर्जित करते हैं और अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं।समस्त ग्रामीण जन और शहरी वासियों से अपील करता हु की अपने अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखे ।

इस मौके पर राजेश कुमार श्रीवास्तव,मुकेश कुमार चित्तौड़ा,श्रीमती गायत्री शर्मा,श्रीमती सीमा बैरागी,लेखापाल मानसिंह वर्मा,जितेंद्र धाकड़, रितिक परमार,सुनील चौहान,संतोष राया , सुजान सिंह मेवाड़ा ,हीरा लाल आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!