“मोहिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने की गौ माता की सेवा”
नगर की प्राचीन मां पार्वती धाम गौशाला में रविवार को मोहिनी एकादशी पर गौशाला में श्रद्धालुओं का पूरे दिन आना जाना लगा रहा धर्म ग्रंथ के अनुसार मोहिनी एकादशी पर गौ माता की सेवा करने का बहुत बड़ा धर्म लाभ बताया गया है
नगर के दानदाताओं एवं गौ सेवकों ने मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता को आहार के रूप में हरी सब्जी सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर गौ माता की पूजन अर्चना आरती की एवं पूण्य लाभ अर्जित किया
इस अवसर पर राधा कृष्ण जगदीश्वर धाम मंदिर परिवार, वरिष्ठ अभिभाषण सुरेंद्र परमार,धीरज मेवाड़ा, गौशाला वार्षिक सदस्य राकेश कुशवाहा, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, सुभाष सोनी सांवरिया,संजय जैन, सुनील प्रगति, बाबू शर्मा, रवि कामरिया,
गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, उपाध्यक्ष किरण दीदी, विपिन सिंघी, गौशाला सचिव सुनील कचनेरिया एडवोकेट, निलेश शर्मा एडवोकेट, राजीव गुप्ता समाज अध्यक्ष, धनगर सामज अध्यक्ष अनिल धनगर ,मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद उपस्थित रहे
“किये गये अतिक्रमण को पड़ोसियों ने हटाया,नपा ने सामग्री की जप्त”
नपा के वार्ड क्रमांक 5 की रहवासी श्रीमती शाहाना बी पत्नी श्री शब्बू खा द्वारा दरगाह के पास मेन रोड पर अतिक्रमण कर लिया था,जो परेशानी का कारण बना हुआ था। गुमटी रख कर किये गये अतिक्रमण को पड़ोसीयो द्वारा तोड़े जाने के बाद नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा पुलिस के सहयोग से उक्त टूटी गई गुमटी की सामग्री को सुरक्षित जप्त कर निकाय के फिल्टर प्लांट पर रखवाया गया ।
“हरिद्वार में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से डॉक्टर राजेंद्र जैन आदि ने की भेंट”
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज की सहजता, सरलता एवं आत्मीयता से आपके शिष्यों के अलावा आम व्यक्ति भी काफी प्रभावित रहता है।
नगर के वरिष्ठ गल्ला व्यापारी समाजसेवी डॉक्टर राजेंद्र जैन अपनी श्रीमती रेखा जैन, श्री राजेन्द्र जैन सर्राफ आदि ने अपनी हरिद्वार यात्रा के दौरान स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गल्ला व्यापारी समाजसेवी डॉक्टर राजेंद्र जैन ने स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से हरिद्वार आश्रम में मिलने के लिए पहुंचे तो आश्रम के बाहर ही स्वामी जी से मुलाकात हुई।
डॉक्टर राजेंद्र जैन ने जैसे ही आष्टा का नाम बोला तो स्वामी जी मुस्कुरा कर बोले कि आष्टा से मुझे बहुत लगाव है।हाल ही में भोपाल प्रवास के दौरान कैलाश परमार जी अपनी टीम के साथ मिलने आए थे। स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज ने सभी को आशिर्वाद देते हुए आश्रम में लेकर गए।
“महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित बने सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के महासचिव”
सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले और विश्व भर में प्रसिद्ध हमारे शहर की आन-बान और शान महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित को सार्वभौम सनातन धर्म महासभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किया गया है।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदगुरु गोपेश्वर चैतन्य महाराज राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पंडित श्री पुरोहित को सौंपी है। इससे क्षेत्र के विप्रजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पंडित श्री पुरोहित देश भर में अनेक स्थानों में कथा के द्वारा भी जन-जन में आस्था और धर्म की चर्चा करते हुए आ रहे है और महासभा का कार्य भी देख रहे है।
जगद गुरु ने पंडित श्री पुरोहित को सौंपे गए नियुक्ति पत्र में आपको इस विस्तारित भूमिका और उत्तरदायित्व के साथ हमें आशा है कि आप देश भर में संगठन की पहुँच बढ़ाने के कार्य में पूर्णता से सम्मलित होकर आगे बढ़ेगे। इस भूमिका में आप जिला स्तर संगठन के अधिकारियों को नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र है।
उम्मीदवारों की दोहरीकरण रोकने हेतु राज्य स्तर संरचना के लिए केन्द्र को नामांकन भेजे। आप इस भूमिका में उचित व्यक्तियों को जो मानकों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सनातन धर्म प्रसार कर रहे है धर्म ध्वजा रक्षक, धर्म प्रवक्ता, धर्म अधिवक्ता उपाधियों से सम्मानित कर सकते हैं।
आप संगठन की ओर से प्रेस वार्ता करने को स्वतन्त्र है, परन्तु संवेदनशील एवं साम्प्रदायिकता बढ़ाने वाले कथनों से बचे। आशा है आप हमेशा अपने कर्मों और कथनों से इस उच्च पद की गरिमा को बनाये रखेंगे एवं दूसरे के लिए उच्च मानदण्डो स्थापित करेंगे। पंडित श्री पुरोहित को महासभा का महासचिव मनोनित होने पर जमकर आतिशबाजी और मिठाई का वितरण किया गया।