आष्टा । रात्रि में हिरण का शिकार बनाने वाले जंगली कुत्तों के हमले से घायल हिरण को ग्राम के युवा ने बचाया । समय पर वन विभाग को सूचित कर घायल हिरण का इलाज करवाया गया । कोठरी नगर परिषद वार्ड नं 1 मेनाखेड़ी के जयपाल सिंह बनेरा का इस सेवा के प्रति आज विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने साफा बांधकर सम्मान किया । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने नागरिको से भी समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों के सम्मान करने का आवाह्न भी किया ।
साहसिक और सामाजिक कार्यों पर हमे अपने ग्राम/ नगर के ऐसे लोगों का सम्मान और धन्यवाद करना और उनसे शिक्षा लेकर अच्छे कार्य करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।
इस अवसर पर नगर परिषद कोठरी के अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपती, रूपेश जगदीश पटेल, ललित धारवां, राजकुमार पटेल, अंकित तोमर विक्रम मामा, संजय पटेल, संदीप पटेल, टिंकू खेरी अरविंद वर्मा, महेश मालकार, अखलेश मेवाडा, पिंटू बनेरा ,आदि ने सराहनीय कार्य करने पर शुभकामनाएं दी।