Spread the love

आप पार्टी ने कैण्डल मार्च निकालकर रेल दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगो को दी श्रद्धांजलि

ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप कैण्डल मार्च निकाला गया। देवास शाजापुर लोकसभा प्रभारी आई ए खान ने बताया कि विगत दिवस को भोपाल नाके से

शहीद स्मारक कम्युनिटी हाल तक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कैण्डल मार्च निकालते हुए मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी पदाधिकारी ने कहा कि ट्रेन हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है।

कैण्डल मार्च पश्चात दो मिनिट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी इफ्तिखार अहमद खान, जावेद उल्लाह, अर्जुन सिंह ठाकुर,पंकज शर्मा, जीतेंद्र सोलंकी, अंकित परमार, अजब सिंह मेवाड़ा, चेतन कुमार मोर सिंह इंजीनियर अमन ठाकुर, अरविन्द राणा,अखिलेश जैन, राजेंद्र मालवीय,

भादर देवलिया, गब्बर भाई, धीरज सोनगरा,राहुल संतोष मालवीय,मेहबूब हसन, अखिलेश रनवा, अशोक मालवीय, नरेश वर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रति दुख व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

“साक्षी की जघन्य हत्या के विरोध में इनरव्हील क्लब ने निकाली रैली, साक्षी के परिजन को इंसाफ मिलना चाहिए —सरोज पालीवाल”

इनरव्हील क्लब आष्टा की बहनों ने नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर साक्षी की हत्या करने वाले दोषी साहिल पर कार्रवाई करने एवं साक्षी के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की।


इनरव्हील क्लब की बहनों ने उक्त रैली चाचा की बगिया से शुरू की। सभी सदस्यों ने हाथ में पोस्टर लेकर साक्षी हत्याकांड का विरोध जताया । साक्षी की निर्मम हत्या को इनरव्हील क्लब की बहनों ने बहुत ही घिनौना कृत्य बताया।

बच्चियों की हत्या हमारे देश में बढ़ती जा रही है ,जोकि हमें संदेश देती है की सभी बहनों को ऐसे व्यक्तियों से सावधान होने की जरूरत है। हमारी इस रैली का उद्देश्य सभी बहनों व बच्चियों को जागरूक करना है ।

जिससे कि आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें व अपने भविष्य को सुरक्षित रखें। उक्त रैली में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सरोज पालीवाल ,सचिव जयश्री शर्मा ,उपाध्यक्ष पदमा कासलीवाल ,आईएसओ डॉ चंदा जैन ,कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी, हेमलता सोनी सुधा सेठिया किरण पारक, दीपा सुराणा, प्रतिभा नागर ,विद्या खंडेलवाल,और भी अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लव जिहाद के खिलाफ शुरू हुआ अभियान,निकाली विशाल नारी जागरण मशाल यात्रा”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा लव जिहाद के विरुद्ध अभियान का श्रीगणेश किया गया। नगर के सुभाष चौक से विद्यार्थी परिषद ने विशाल नारी जागरण मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा में देश की बेटी साक्षी के साथ दिल्ली मे जो हृदय विदारक घटना हुई, जिससे पूरा देश आक्रोशित हैं । इसके विरोध में विशाल मशाल यात्रा एवं नारी जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया।

स्थानीष सुभाष चौक से मातृशक्ति, छात्र शक्ति और नगर के वरिष्ठ जन हाथों में बैनर,पोस्टर, मशाल और नारों के साथ उक्त यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो गांधी चौक, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, प्रगति गली, राम मंदिर बुधवारा, गल चौराहा, मानस भवन से होती हुई सुभाष चौक पर बहन साक्षी को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ समाप्त हुई। कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साक्षी जैन,भाग संयोजक अखिलेश राजपूत,नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,

नगर मंत्री विकास डाबी, प्रद्युम्न राजपूत ,भविष्य नानू जैन,आयुषी जैन,चेताली राठौर,गुनगुन राठौर, गुंजन सोनी, सतपाल ठाकुर,अभिषेक तोमर,कोमल विश्वकर्मा,माया मेवाड़ा,आनंद जाट, हरीश राजपूत, बलवीर राजपूत, देवेंद्र बागवान, हर्ष पटेल, सुरेंद्र मेवाड़ा, अतुल जैन आयुष यादव, भरत सोनी, श्रवण मल्होत्रा, सुमित बगाना, सिद्धांत जसाठी, उदय मेवाड़ा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“रेल दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों को दी श्रद्धांजलि”

सेठी वुडन एंड स्टील फर्नीचर पर आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में बालासोर रेल दुर्घटना मैं मृतक जनों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

“हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का किया स्वागत सम्मान”

इंदिरा कांग्रेस के नेता एचआर भैया मियां के निवास पर पवित्र मक्का मदीना की यात्रा हज पर जा रहे यात्रियों का स्वागत अभिनंदन नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में किया गया । जारी की गई जानकारी अनुसार बताया कि ये बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि इस बार 93 व्यक्ति जिसमें महिलाएं भी शामिल है, हज यात्रा पर जा रहे हैं सभी उपस्थित लोगों ने यात्रियों का स्वागत कर उनकी सकुशल यात्रा के लिए प्रार्थना की ।

You missed

error: Content is protected !!