Spread the love

आष्टा । तेज हवा,आंधी,बारिश में जिस तरह से महाकाल लोक उज्जैन में सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूट कर गिर गई जिससे भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई । इस गम्भीर आरोपो को लेकर आज कांग्रेस द्वारा कॉलोनी चौराहा आष्टा से रैली के रूप में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन में मांग की गई कि महाकाल लोक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराई जाए और जिम्मेदारो पर तत्काल अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाए इसके साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री एवं जिम्मेदार मंत्रीयो से नैतिकता के आधार पर स्तीफे की मांग की। ज्ञापन देते हुए एवं पत्रकारों से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य

हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से पहली बारिश में ही महाकाल लोक मैं सप्त ऋषि यों की मूर्तियां टूट कर गिर गई और पूरा परिसर तहस-नहस हो गया जिससे मोदी शिवराज की डबल इंजन की सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई भाजपा की शिवराज सरकार को कम से कम बाबा महाकाल को तो भ्रष्टाचार के मामले में छोड़ देना चाहिए था काल लोक में हुए भ्रष्टाचार से बाबा महाकाल का अपमान हुआ है जो किसी भी कीमत पर आम जनमानस बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

महांकाल लोग के लिए 351 करोड रुपए की राशि कमलनाथ जी की सरकार मैं उस समय स्वीकृत की गई थी जब उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा थे । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कैलाश परमार अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस आष्टा के अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी नगर अध्यक्ष जाहिद गुडडू ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी

सिद्धीकगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सोलंकी राधेश्याम दलपति मेहरवान सिंह मुंदीखेड़ी प्रहलाद सिंह खड़ी नरेंद्र सिंह भाटी रमेश मुकाती कमल सिंह चौहान जगदीश चौहान राजकुमार मालवीय मानसिंह आमला मज्जू शैलेश राठौर खालिद पठान चेतन सिंह, नरेन्द्र कुशवाह, लोकेंद्र बनवट राजेन्द्र दरबार,अनुराग श्रीवास्तव दिग्गविजय मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

You missed

error: Content is protected !!