Spread the love

“आष्टा के बूथ क्रमांक 192 पर बूथ समिति के सदस्यों ने सुनी मन की बात”

भारतीय जनता पार्टी आष्टा नगर मंडल के बूथ क्रमांक 192 पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 101 वा संस्करण बूथ क्रमांक 192 की बूथ समिति के सदस्यों ने अन्नपूर्णा कांप्लेक्स में स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता दुलीचंद कुशवाहा के निवास पर सुना ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, मनोहर भोजवानी,सुरेश परमार, कल्लू मुकाती, दुलीचंद कुशवाहा, सुशील पांचाल, बंटी राठौर, राधेश्याम अलेरिया, मनोहर बैरागी, मनोज धनगर, राजेंद्र पाटीदार, हेमंत मुकाती, पार्षद लता मुकाती, नीलिमा बैरागी, निर्मला कुशवाहा,रुद्र कुशवाह, देवेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।

“हमारी भारत भूमि वीरों को जन्मदिन देने वाली भूमि है – रघुनाथसिंह मालवीय
महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का हुआ भूमिपूजन”

हम बहुत सौभाग्यशाली जो ऐसी भूमि पर जन्मदिन लिया है जिस भूमि ने वीरों को पैदा कियाl महाराणा प्रताप एक महान योद्धा, वीर और एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके बलिदान और साहस ने हमारे देश को अभिमान दिया है। महाराणा प्रताप की बचपन से ही वीरता और धैर्य की परम्परा रही है। वे एक अद्भुत सैन्य रणनीति और युद्ध कला के माध्यम से अपने शत्रुओं को परास्त करने का कार्य करते थे।


इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता मे आयोजित महाराणा प्रताप प्रतिमा के भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने व्यक्त किएl उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा,विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सयुक्त रूप से किया गया । भूमिपूजन के पूर्व बड़ी संख्या मे मेवाड़ा राजपूत समाज, ठाकुर व करणी सेना के सदस्यो द्वारा विशाल जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जो महाराणा प्रताप चौराहा भोपाल नाका पहुंचा जहा विधिविधान से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मेवाड़ा राजपूत समाज द्वारा लम्बे समय से भोपाल नाका चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौराहा के नाम से करने की मांग रखी थी जिसे परिषद ने स्वीकार करते हुवे चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौराहा तो हुआ ही साथ ही चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना भी होंगी ।

जिसका आज समाजजानो की मौजूदगी मे भूमिपूजन संपन्न हुआ है । महाराणा प्रताप जी के जीवन में उनकी शानदार वीरता का उदाहरण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। महाराणा प्रताप जी ने अपनी धृति, साहस और निष्ठा के बल पर अकबर की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इतिहास गवाह है कि उन्होंने हमेशा अपने देश की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए लड़ने की क्षमता रखी। वे भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रतीक थे,

जिनका वास्तविक मतलब धर्म, स्वाभिमान और स्वतंत्रता था। भूमिपूजन अवसर पर जिलापंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षद लता कल्लू मुकाती, डॉ सलीम, रवि शर्मा, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, आरिस अली, कालू भट्ट, रुपेश राठौर, नरेंद्र ठाकुर, मनोहर भोजवानी, दिग्विजयसिंह राजपूत, भगवत मेवाड़ा, अरविन्द मेवाड़ा, मनोहर सरपंच, देवजी पटेल, भगवानसिंह मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या मे नागरिकगण मौजूद थेl

“30 को निकलेगी नगर मे विशाल चुनरी यात्रा,भाजपा की बैठक संपन्न”

देवी धाम सलकनपुर मे आयोजित देवी लोक कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुवे स्थानीय स्तर पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । जिसको लेकर ग्रीन फील्ड स्कूल मे नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता मे भाजपा महिला मोर्चा एवं महिलाओ की भजन मण्डलीयो की बैठक संपन्न हुई ।

विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुवे बताया कि 30 मई मंगलवार को शाम 4 बजे मानस भवन परिसर से विशाल चुनरी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी जो पार्वती तट पहुंचेगी । जहा माँ पार्वती मैय्या को चुनरी अर्पित की जाएगी l इस अवसर पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद रवि शर्मा, आनंद जैन, रुपेश राठौर ने सभी मातृशक्तियों से अव्हान किया है की चुनरी यात्रा मे सम्मिलित होकर चुनरी यात्रा को भव्यता प्रदान करें ।

बैठक मे जिला भाजपा महिला मौर्चा अध्यक्ष ऋतु जैन,पार्षद तारा कटारिया,प्रिया खंडेलवाल,रुपाली चौरसिया,संध्या देव्वाल, पिंकी सोनी, नीलिमा बैरागी, भगवती सोनी, रेखा पटेल,सुषमा कटारिया, विनीता महेश्वरी, आशा गिरी, चंद्रकला परमार, विमला राजपूत, रामसभा परमार, शिप्रा विश्वकर्मा, पिंकी ताम्रकार, प्रमिला जाट आदि मौजूद थीl

“मेवाडा राजपूत समाज द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाले गए भव्य जुलूस का कांग्रेस ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया”

आज मेवाड़ा राजपूत समाज द्वारा वीरता के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस का ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कॉलोनी चौराहा पर पुष्प वर्षा करने के साथ मेवाडा राजपूत समाज के वरिष्ठ जनों का साफा बांधकर स्वागत किया गया । मेवाडा राजपूत समाज के अध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण आष्टा कोठरी के अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, जिला कांग्रेस महामंत्री रमेश मेवाड़ा, अरविंद जताखेड़ा,शैलेंद्र राजपूत, गजराज पटेल, दिग्विजय राजपूत,

संजू मेवाड़ा, राजेंद्र पटेल, कमल मेवाडा, अखिलेश बाबू राजपूत,डॉ हरी मेवाड़ा सहित मेवाड़ा राजपूत समाज के पदाधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया और पूरे जुलूस पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर गुलाब बाई ठाकुर अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस जितेंद्र शोभाखेड़ी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जाहिद गुड्डू अध्यक्ष नगर कांग्रेस नरेन्द्र भाटी कमल सिंह चौहान पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान एच आर परमाल

जगदीश चौहान सुनिल कटारा प्यारे पटेल राजकुमार मालवीय महेंद्र कुमार वेदमूथा सन्नव्वर भाई जीतेंद्र ठाकुर, राजाराम दावरिया अर्जुन सिंह अजय मोतीलाल मोलूखेड़ी सचिन शोभाखेड़ी देवराज परमार निरंजन ठाकुर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र नंनजीपुरा मनीष सोनी गोलू हाजीपुर निरंजन शोभाखेड़ी भूपेश जामलिया अजय बपचा हरेंद्र ठाकुर नोगव चेतन भाटी देवराज परमार विजय सोलंकी राजकुमार नौगांव रघुवीर चौहान आदि उपस्तिथ थे।

You missed

error: Content is protected !!