Spread the love

आष्टा । दो दिनों से शाम होते ही नवतपा में मौसम अपना रंग बदल देता है, बादल छा जाते है,बूंदाबांदी हो जाती है रात होते ही तेज हवा आंधी से सब कुछ आष्ट व्यस्त हो जाता है।

दो तीन दिन से रात्रि में तेज हवा आंधी ने बड़ा नुकसान खुले क्षेत्रो,में किया है। रात्रि में आई तेज हवा आंधी में आष्टा शुजालपुर रोड पर गोदी जोड़ पर बस आदि का इंतजार करने के लिये बना यात्री प्रतीक्षालय कटी पतंग की तरह हवा में उड़ कर जड़ सहित उखड़ कर दूर जा गिरा।

उक्त यात्री प्रतीक्षालय आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपनी विधायक निधि योजना से यात्रियों की सुविधा हेतु गोदी जोड़ पर बनवाया था।

ऐसा ग्रामीणों ने बताया। इस घटना में कोई बड़ी घटना दुर्घटना तो नही घटी लेकिन यात्री प्रतीक्षालय के लगाने में जो राशि खर्च हुई उसका पूरा नुकसान जरूर हो गया है।

error: Content is protected !!