Spread the love

“आष्टा इनरव्हील क्लब को वर्ष 2022 -23 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अनेक अवार्ड मिले”

आष्टा इनरव्हील क्लब के वर्ष 2022 -23 के कार्यों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 304 ने अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल को कई अवार्ड डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती शशि शुक्ला द्वारा दिए गए । यह कार्यक्रम होटल ग्रैंड शेरेटन इंदौर में अवॉर्ड सेरेमनी के नाम से रखा गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट के 55 क्लबों को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती आभा गुप्ता इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि थी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से की गई। तत्पश्चात इनरव्हील प्रार्थना हुई। बाद में बाहर से पधारी इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि श्रीमती आभा गुप्ता का श्रीमती शशि शुक्ला ने स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।आभा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में इनरव्हील क्लब के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट 304 में जो कार्य किए जा रहे हैं, उन सभी कार्यों की सराहना की। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष के जो भी थीम दिए गए थे ।

जैसे महिला में बालिकाओं के हित के लिए कार्य ,पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर ,रक्तदान शिविर व अन्य कई कार्यों के लिए शशि शुक्ला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व आभा गुप्ता द्वारा आष्टा क्लब को सम्मानित किया गया ।निजी सम्मान के रूप में भी क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी, बेस्ट आईएसओ डा चंद्रा जैन को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सचिव जयश्री शर्मा ,एडिटर अर्चना सोनी भी उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

“कांग्रेस में शुरू हुई नियुक्तियां”

कर्नाटक के परिणाम के बाद कांग्रेस में प्राणवायु का संचार हो गया है। मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में खाली पड़े पदो पर नियुक्ति शुरू हो गई है। कमल सेठ बैजनाथ खामखेड़ा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। कमल सेठ की नियुक्ति पर स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू के कार्यालय मे स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि कमल सेठ की नियुक्ति पर ग्रामीण क्षेत्र मे मजबूती आएगी। वही अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ को मजबूत बनाया जाएगा ।

स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, कोठरी नगरपालिका जनप्रतिनिधी राधेश्याम दलपति, जगदीश चौहान ,युवा नेता सुनील कटारा ,ग्रामीण अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, शेख राजा,मनीष खत्री,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर कमल सेठ बैजनाथ खामखेड़ा को पुष्पमालाओ से स्वागत कर बधाई दी।

देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी छात्राओं,बेटियों को निशुल्क दिखायेंगे “द केरला स्टोरी” फ़िल्म

देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी आज 16 मई दिन मंगलवार को आष्टा क्षेत्र की कॉलेज-स्कूल की छात्राओं बेटियों बहनों को निशुल्क दिखाएंगे “द केरला स्टोरी” फिल्म भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि,16 मई दिन मंगलवार को शाम 5:00 बजे सभी बहने-बेटियां नगर के अंशय चित्रालय में एकत्रित होंगी तथा यहां पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ द केरला स्टोरी फ़िल्म निशुल्क दिखाएंगे । भाजपा नगर मंडल ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अंशय चित्रालय पहुंचे ।

सौ आष्टा हैडलाइन

“आचार्य श्री विशुद्धसागर जी के शिष्य मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज का संसघ का प्रातः सीहोर में मंगल प्रवेश हुआ

दिगंबर जैन संत 108 आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रणत सागर जी महाराज का संसघ  मंगल प्रवेश प्रातः सिध्द पुर नगरी सीहोर मे हुआ भोपाल नाके पर मुनि श्री संघ की श्रद्धालुओं भक्ति भाव से ओतप्रोत हो पद पृचछालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि श्री की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ।

  छावनी सिथत श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुचे,जहाँ मुनि श्री के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथजी की पूजा अर्चना हुई। मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज ने इस पावन अवसर पर धर्म सभा में  श्रावक श्राविकाओ को संबोधित करते हुए कहाँ की हमारी संस्कृति देश की शान है और प्राण है परन्तु बिना संस्कारों के संस्कृति की रक्षा क्या, स्वयं की रक्षा भी नहीं हो पाएगी।  संस्कारो से ही संस्कृति का जन्म हुआ है। संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कारों का बीजारोपण तथा संस्कारों को पवित्र बनाने की आज महती आवश्यकता है। 


मुनि श्री ने विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्कारों से ही धर्म सुरक्षित हैं। मनुष्य से पलायन  करती मनुष्यता को बचाना है। हिंसा का ह्रास करना है तथा अराजकता और अशांति मिटाकर शांति पाना है तो संस्कारो के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हो।यदि संस्कारों के अंकुर अंकुरित होगे तो एक दिन संपूर्ण देश मे जिन शासन के मूल सिद्धांतों का देश होगा । संघ मे मुनि श्री सदभाव सागर जी, मुनिश्री संकल्प सागर जी महाराज मुनिश्री यत्न सागर जी महाराज साहब गुजरात एवं राजस्थान प्रवास पर है। विमल जैन ने बताया की 
संध्या को मुनि संघ का मंगल बिहार आष्टा एवं  ब्यावर के लिए  हुआ ।

You missed

error: Content is protected !!